Jodhpur: फलोदी में रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा यात्री, बिना टिकट कर रहा था यात्रा
जीआरपी के अनुसार, घायल यात्री के सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई हैं.
Jodhpur: फलोदी रेलवे जंक्शन (Phalodi Railway Junction) के आउटर पर आज सुबह जैसलमेर-जोधपुर रानीखेत ट्रेन (Jaisalmer-Jodhpur Ranikhet train) से एक यात्री के गिर जाने की सूचना सामने आई.
इस पर जीआरपी पुलिस टीम (GRP Police Team) द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल यात्री जो कि बिना टिकट यात्रा करना बताया जा रहा है, उसे 108 की मदद से जिला अस्पताल फलोदी लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
यह भी पढे़ं- खराब हुआ था REET परीक्षा का पेपर, सदमे से युवक ने कायलाना झील में लगाई छलांग
जीआरपी फलोदी से मिली जानकारी के अनुसार, बिना टिकट यात्री राजूराम निवासी भोजासर जो कि फलोदी रेलवे जंक्शन से जैसलमेर-जोधपुर रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जोधपुर के लिए रवाना हो रहा था कि ट्रेन के रवाना होते ही वापस उतरने का प्रयास करने लगा. इससे वह रेलवे आउटर पर गिर गया.
यह भी पढे़ं- पाकिस्तान की जेल में बंद गेमरा राम की परिजनों के नाम चिट्ठी, लिखा- मैं जल्द वापस आऊंगा
सूचना पर जीआरपी द्वारा 108 पीएमटी कांतिलाल और पायलट रामनिवास की मदद से घायल यात्री को जिला अस्पताल फलोदी लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
युवक को आईं काफी चोटें
जीआरपी के अनुसार, घायल यात्री के सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही कि जीआरपी द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल यात्री को 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जिससे यात्री की जान बच गई. घायल यात्री आदतन नशेड़ी बताया जा रहा है.
Reporter- Arun Harsh