Desert Festival: उम्मीदों की नई उड़ान थीम पर होगा मरू मेला, 4 दिनों तक पर्यटक से गुलजार होगा जैसलमेर
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक 4 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा
मरू महोत्सव का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक 4 दिन के लिए आयोजित किया जाएगा. चार दिनों में जैसलमेर में कई कल्चरल इवेंट के साथ सेलिब्रिटीज नाइट का भी आयोजन होगा. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने डेजर्ट फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
उम्मीदों की नई उड़ान
कोरोना काल में इस बार डेजर्ट फेस्टिवल की थीम को "उम्मीदों की नई उड़ान" नाम दिया गया है. डेजर्ट फेस्टिवल के आयोजन में टूरिज्म डिपार्टमेन्ट के साथ ही साथ होटल बीजिनेस वालों ने भी फेस्टिवल के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
4 दिन होगा फेस्टिवल का आयोजन
जैसलमेर पर्यटन सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पूनीया ने बताया कि इस बार उम्मीदों की नई उड़ान थीम पर 4 दिन के लिए मरू महोत्सव का आयोजन होगा. मेले के पहले दिन पोकरण और खूहड़ी गांव में कार्यक्रम होंगे और समापन सम के रेतीले टीलों पर किया जाएगा.
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
मरू मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जायेगा. जिसमें मरूश्री, मिस मूमल, मूछ प्रतियोगिता, साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, ऊंट श्रृंगार तथा शान ए मरूधरा, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
पर्यटन व्यवसाई में दिखी खुश
डेजर्ट फेस्टिवल (मरू मेला ) के आयोजन से सबसे ज्यादा जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े लोग खुश है क्योंकि कोरोना काल में उनका बीजिनेस चौपट हो गया था. अब डेजर्ट फेस्टिवल के आयोजन से उनको सैलानियों के आने की उम्मीद जगी है. जैसलमेर के केफे द काकु के रिंकू ने बताया कि हमारे पास डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर कई तरह की बूकिंग आ रही है. हमको उम्मीद है कि इस बार काफी अच्छा बीजिनेस फिर से होने वाला है.