Rajasthan में भारी बारिश से बिजली गुल, पानी के तेज बहाव से नदियों में तबाही
Advertisement

Rajasthan में भारी बारिश से बिजली गुल, पानी के तेज बहाव से नदियों में तबाही

बारिश के बाद पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था के साथ हरा चारा मिलने की उम्मीद जगी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaisalmer: राजस्थान में मानसून का दौर लगातार जारी है. इसके चलते मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer news) जिले में रातभर भारी बारिश से रेतीले धोरों में पानी की नदियां बह निकली है. वहीं, भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना बना रहा. मूसलाधार बारिश होने के बाद तापमान 25 से 27 डिग्री तक गिर गया.  

साथ हीं, इस बारिश से मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था होने की उम्मीद जगी है. जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर के कई इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश का दौर जारी रहा और शाम होते ही भारी बारिश होने लगी. मूसलाधार बारिश में जैसलमेर शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो रही. साथ हीं, कुछ स्थानों पर फॉल्ट से बिजली का आना-जाना रहा. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, जानें 24 घंटों में बारिश का हाल

इसके बाद रातभर जिले में तेज बारिश (Rain in Rajasthan) का दौर चलता रहा. जैसलमेर-सम मार्ग के बीच कनोई, मूलसागर, अमरसागर और दामोदरा आदि गांवों में तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा. इस बारिश से पानी की भरपूर आवक से होने से खडीन-लबालब भर गए हैं. वहीं, बारिश के बाद पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था के साथ हरा चारा मिलने की उम्मीद जगी है.

Trending news