REET 2021: रीट पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
Advertisement

REET 2021: रीट पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन, CBI जांच की मांग

प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा में एक के बाद एक घोटाले सामने आने, आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद आज एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने जोधपुर में भी जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया.  

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा घोटाला सहित भर्तियों को लेकर आज जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा इलाके के कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भर्ती को निरस्त कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग रखी. प्रदर्शन ज्ञापन के दौरान  पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. वहीं, दोनों पक्षो में नोकझोंक हो गई और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. 

प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा में एक के बाद एक घोटाले सामने आने, आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद आज एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने जोधपुर में भी जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध किया.  

यह भी पढ़ेंः रीट पर्चा लीक मामले पर गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, कही ये बड़ी बात

साथ ही रीट उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग की. वहीं, इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मुख्य गेट पर रोक दिया. 

इसके बाद कार्यकर्ता ज्ञापन देने की मांग को लेकर पुलिस से उलझ गए. वहीं, दोनों पक्षो में धक्का-मुक्की के साथ नोकझोंक हो गई. फिर लंबी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. वहीं, पुलिस ने 5 लोगों को क्लेक्टर को ज्ञापन देने की अनुमति दी. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई से जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

Reporter- Bhawani Bhati

 

 

 

 

 

 

Trending news