Horoscope: धनु, मेष और मिथुन राशि वाले रखे इन बातों का खास ध्यान, जानें राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन
Advertisement

Horoscope: धनु, मेष और मिथुन राशि वाले रखे इन बातों का खास ध्यान, जानें राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन

Horoscope: जोधपुर के पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार, राशिफल 01 फरवरी 2022 

प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर के पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार, राशिफल 01 फरवरी 2022 

मेष राशि- इस समय आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. घर के कुछ मामले निपटेंगे, जो प्रयास आप करते रहे है, उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे. 
क्या करें- अपने आपको मजबूत रखें. कार्य के प्रयास मजबूत रखें
क्या नहीं करें- दूसरों को हताश या निराश नहीं करें
उपाय- ऋण मुक्ति हेतु 28 बार ऋण हर्तायै नमः का जाप करें

वृषभ राशि- पैसों की आवक सुचारू रूप से बनी रहने के कारण उत्साह बना रहेगा
क्या करें- खुशमिजाज रहें तथा घर का वातावरण भी सकारात्मक रखें
क्या नहीं करें- ज्यादा खर्च ना करें, चादर से ज्यादा पांव न फैलाएं, अन्यथा उधार लेने की नौबत आ सकती है
उपाय- ज्यादा खर्च को रोकने के लिए मंगलवार को प्रभु श्री हनुमान जी को सवा पाव गुड़-चने का भोग लगाने के बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने सामने अचानक आने वाले खर्चों को रोकने के लिए निवेदन करें, लगातार तीन मंगलवार तक यह करें. 

मिथुन राशि- ज्ञान के मामलों में आपका स्थान काफी ऊंचा रहने वाला है. पति-पत्नी में सामान्य सी बात पर लड़ाई-झगड़ा हो सकता है, जो कि समय रहते हल भी हो जाएगा.
क्या करे- रिश्तेदारों के लिए समय निकाले, उनकी मदद करें
क्या नहीं करें- किसी से उलझिए मत या सामने वाले को नीचा दिखाने की कोशिश मत कीजिए
उपाय- घर या कार्यालय में झाडू़ का स्थान ऐसा रखें जहां पर झाडू रखने पर किसी को नजर नहीं आए. आपकी धनहानि रुक जाएगी. 

कर्क राशि- युवा वर्ग कैरियर से संबंधित क्रियाकलापों को आगे बढ़ाएंगे. आप अपने बॉस की चमचागिरी करेंगे जिसका फल आपको आगे चलकर मिलेगा
क्या करें- व्रत उपवास व मेडिटेशन करें
क्या नहीं करें- बड़ों का दिल ना दुखाएं, उनका आशीर्वाद लें
उपाय- लक्ष्मीनारायण मंदिर में जाकर सुगंधित अगरबत्ती जलाएं और अपना मनमाफिक कार्य की अर्जी लगाएं

सिंह राशि- आपको कामकाज में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आपके मन में नौकरी में बदलाव या व्यवसाय करने का विचार आ सकता है.
क्या करें- बच्चों के हितार्थ कोई फंड जमा करें.
क्या नहीं करें- बच्चों का ज्यादा सिर पर नहीं चढ़ाएं
उपाय- नए वस्त्र आज न पहने. हनुमान जी के मंदिर में जाए एवं दर्शन करें. हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर बांटे एवं अपने पास लाल रुमाल रखे

कन्या राशि- आप आप रुपयों पैसों से लबरेज रहेंगे, अपने आपको सबसे ऊंचे दर्जे पर लाएंगे. रचनात्मक क्षमता को बरकरार रखेंगे.
क्या करें- अपने अंदर ऊर्जा का संचार करें
क्या नहीं करें- मोबाईल का प्रयोग ज्यादा नहीं करें तथा मशीनरी का उपयोग सावधानी से करें
उपाय- मसूर की दाल को अपने ऊपर से उसारकर किसी जरूरतमंद को दे दे.

तुला राशि- नई परियोजना, उपक्रम, कैरियर के अवसर, आमदनी आपके पैरों में पंख लगा देंगे व होठों पर मुस्कान ले आएंगे
क्या करें- नए-नए लोगों से सम्पर्क बढ़ाएं, ये संपर्क आगे चलकर लाभ देंगे.
क्या नहीं करें- अजनबीयों पर विश्वास नहीं करें
उपाय- माता बहन, पत्नी घर की स्त्रियों का विशेष सम्मान करें

वृश्चिक राशि- आज आप पूरे फॉर्म में रहेंगे और सभी मोर्चें पर एक्शन में दिखाई देंगे
क्या करें- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़े
क्या नहीं करें- परिवार में झगड़े नहीं करें, सबसे मिलजुलकर रहें
उपाय- घर में बरकत के लिए रसोईघर के किसी कोने में थोड़ी सी जलकुंभी लाकर लटका दे

धनु राशि- अपनी खुशमिजाजी और विनम्रता के कारण आप लोगों के बीच छाएं रहेंगे. आप दिल की बजाय चतुराई से काम लेंगे. किए गए काम का परिणाम आपके पक्ष में आएगा.
क्या करें- दिल की बात अपनों को बता दें
क्या नहीं करें- किसी की बिना मतलब चमचागिरी नहीं करें, चाटुकारिता अवगुण है, जिससे बचना चाहिए
उपाय- आज आप मां स्कन्ददुर्गा का ध्यान करते हुए निम्न मंत्र जाप करे-
सिंहासनगता नित्यं पद्मांचितकरद्वया।
शुभदासतु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

मकर राशि- कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर की जरूरतों का सामान खरीदेंगे. बच्चों को समय देंगे. समय सामान्य व्यतीत होगा. आर्थिक रूप से आप काफी सक्षम व सुदृढ़ स्थिति में रहेंगे.
क्या करें- काम के प्रति ईमानदार रहे, अपनों को साथ रखें.
क्या न करें- आलस्य का त्याग करें, रात्रि जागरण से बचें
उपाय- प्रातः कालीन सूर्य को अध्र्य दें, शिव उपासना करें

कुंभ राशि- साझा खर्चों पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे. राजकीय कामकाज आसानी से संपंन होगा.
क्या करें- व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारिक यात्रा करें, लोगों से मिले-जुले
क्या नहीं करें- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं करें. शेड्यूल बिजी रखें
उपाय- शिवलिंग पर शहद और गौ दुग्ध चढ़ाए.

मीन राशि- भागीदार और दाम्पत्य संबंधों में कटुता आएगी. सम्पत्ति संबंधी मामले उलझेंगे. कामकाज में लक्ष्यों को पूरा करने का तनाव आपके चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा
क्या करें- काम को व्यवस्थित रूप से करें
क्या नहीं करें- ज्यादा वर्क लोड नहीं लें
उपाय- सूर्य कृत समस्त अरिष्टों के शमनार्थ सूर्य मंत्र का विधिवत अनुष्ठान एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ सर्वोत्तम और अमोघ है. इससे समस्त शारीरिक व्याधियां, शत्रु बाधा, विभागीय और सरकारी विवाद आदि में निश्चित लाभ मिलता है. 

कौमन उपाय- शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाए.

Trending news