बाप में शहीद भंवर सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण, परिवार की नम हुई आंखे
जोधपुर जिले के फालोदी में बाप कस्बे के शहीद भंवर सिंह कुमावत की प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रिय विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई के हाथों किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजौर रहे .
Pholodi: जोधपुर जिले के फालोदी में बाप कस्बे के शहीद भंवर सिंह कुमावत की प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रिय विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई के हाथों किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजौर रहे . शहीद भंवर सिंह कुमावत की प्रतिमा ने 51साल के लंबे इंतजार के बाद प्रतिमा स्थापित करने का गौरव प्राप्त हुआ. प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रीय विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई के हाथों किया गया.
यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा
इस दौरान वीरांगना आनन्द कवर, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ,विधायक पबाराम बिश्नोई, सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल, प्रधान मोन कवर, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, प्रिंसिपल प्रतिभा सामौर,उप खंड अधिकारी अर्चना व्यास,बाप थानाधिकारी सवाई सिंह, विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी,ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, राणीदान सिंह,सांग सिंह भाटी सीमाजन कल्याण समिति, समाज सेवी कुम्भ सिंह पतावत,पूर्व सरपंच जोगेंद्र प्रजापत,की उपस्थित रहे.
वीरांगना आनन्द कवर व उनके परिवार को कुमावत समाज भवन बाप से विशाल जुलूस से स्मारक स्थल तक पहुंचाया गया. जुलूस करीब 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबा रहा जिसका जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर वीरांगना का अभिनन्दन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि, जिस देश के देश वासियों में देश के प्रति सेवा भाव नही होगा वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता. उन्होंने उपस्थित समुदाय से देश के लिए सेवा भाव रखने की अपील करते कहा शहीद भवर सिंह ने हमारे लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर अपनी जान की बाजी पर लगा सहादत दी.
हमारे ऊपर उनका बहुत बड़ा ऋण है. उनके परिवार की हर प्रकार से देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए. बाजौर ने शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ाई के बिना हमारा जीवन बेकार है हमे बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा. एक बालिका पढ़ी लिखी होने पर दो परिवार का भला होगा अतःबालिकाओ को शिक्षा से जोड़ने की अपील की गई. विधायक पबाराम ने बाजौर का आभार प्रकट कर कहा कि उन्होंने शहीद परिवारो की घर पहुच सुध ली साथ ही शहीदों की प्रतिमा लगाने का बीड़ा उठाया जिसके चलते अभीतक 509 से अधिक शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित कर दी गई है उनका लक्ष्य 1870 शहीदो की प्रतिमा लगाने का है.
पंचायत ने दिया अभिनन्दन पत्र
प्रेम सिंह बाजौर व विधायक पबाराम को बाप पंचायत व ग्राम वासियों द्वारा अभिनन्दन पत्र देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान कार्यक्रम में किसन लाल कुमावत, नारायण लाल कुमावत,गजुलाल,मांगू कवर,जगदीश, आईदान, विजय कुमावत,,मोहन लाल भैया, पूर्व सरपंच किसन लाल पालीवाल,रेवती प्रशाद, स्वामी बाल किसन, हरि माडपुरा, रामचंदर बोहरा,वार्ड पंच ओम प्रकाश शिक्षाविद मनसुख ,राधेश्याम खत्री, गनपत भाट, उप सरपंच गोपाल ,वार्ड पंच नारायण कुमावत, सवाई लाल कुमावत ,राजीव कुमावत,कन्हयालाल पालीवाल,सुमन सुथार,अखेराज खत्री,राणीदान सिंह ,कान सिंह, टीकूराम भील,पर्वत सिंह भुगरा, विजय सिंह ,लख सिंह सिडा, मग सिंह भाटी सहित कई लोग उपस्थित रहे.
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.