सोमवार रात को चौहटन कस्बे, वीरात्रा सहित आसपास के गांवों में रात करीब 10 बजे तेज हवा के साथ दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई.
Trending Photos
Barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) जिले के चौहटन कस्बे सहित आसपास इलाको में तूफानी बारिश में पहाड़ों से आए पानी ने जबरदस्त तरीके से तबाही मचा दी. वहीं, बीती रात वीरात्रा धाम में जबरदस्त बारिश से वीरात्रा में बना बड़ा बांध पानी से लबालब हो गया.
जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में 30 एमएमम बारिश दर्ज की गई. साथ हीं, जगह-जगह पानी भर गया और आधी रात तक बारिश से चौहटन कस्बा सहित आसपास जगह तरबतर हो गया. इसी के चलते कुछ स्थानों पर तो प्रशासन को अलर्ट (Rain Alert) होकर मौके पर पहुंचना पड़ा ताकि हालात बेकाबू होने से पहले सुरक्षा टीम को मौके पर बुलाया जा सके.
यह भी पढ़ेंः अगले 48 घंटों तक Rajasthan में सक्रिय रहेगा Monsoon, जानें कहां झमाझम बरसेंगे बादल
सोमवार रात को चौहटन कस्बे, वीरात्रा सहित आसपास के गांवों में रात करीब 10 बजे तेज हवा के साथ दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. वीरात्रा मंदिर की पहाड़ियों से तेज गति के साथ बारिश का पानी बहकर आने लगा और तेज बारिश के कारण यहां नालों में उफान आ गया.
वहीं, पानी के बहाव से मार्ग में पड़ने वाले मंदिर की पार्किंग में खड़ी कार बह गई और कार पार्किंग से करीब 100 मीटर दूर गड्ढे में जाकर फंस गई. चौहटन इलाके और विरात्रा में जबरदस्त बारिश से तबाही मच गई. पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी के साथ बह गई, जिसके बाद सुबह से ही प्रशासन मशक्कत कर रहा था लेकिन कामयाबी नहीं मिली. आखिरकार सेना को बुलाना पड़ा और सेना ने रेस्क्यू की ऑपरेशन शुरू करके वाहनों को पहाड़ों के बीच से निकाला.
Reporter- Bhupesh Acharya