Jodhpur: पंचायत समिति लूणी के मुख्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
बैठक उपखंड अधिकारी ने परिहार ने विभिन्न स्तर की जनसुनवाई ,सतर्कता, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की एवं समस्त विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा की.
Trending Photos

Luni: लूणी उपखंड क्षेत्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक पाल रोड जोधपुर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई.
जानकारी के अनुसार उपखंड में ब्लॉक लूणी एवं धवा के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य लाभकारी योजनाओं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा हेतु साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक उपखंड अधिकारी ने परिहार ने विभिन्न स्तर की जनसुनवाई ,सतर्कता, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की एवं समस्त विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा की.
उन्होंने वानिकी कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उपखंड अधिकारी ने सोलर प्रोजेक्ट का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर आम जन को लाभ देने के निर्देश प्रदान किए तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारी लूणी और धवा और समस्त ईमित्र संचालकों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया.
साथ विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए बकाया पेंशन प्रकरण का निस्तारण करने हेतु विकास अधिकारी धवा एवं विकास अधिकारी लूणी को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए. सार्वजनिक निर्माण विभाग को राजकीय महाविद्यालय लूणी में भवन निर्माण, लुणी समदड़ी मार्ग के सौंदर्यीकरण और डामरीकरण ,और एम्स से सालावास सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं उत्कृष्ट श्रेणी का करवाने हेतु निर्देशित किया गया.
उपखंड अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की चल रही योजनाओं के सीडीपीओ लूणी द्वारा किए गए कार्य पर संतोष व्यक्त किया. इसके अतिरिक्त पालनहार योजना, दिव्यांग पेंशन, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति , निर्वाचन संबंधी कार्य पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की. बैठक में मंजू देवासी तहसीलदार लूणी किशन सिंह भाटी तहसीलदार झवर तेजपाल विश्नोई विकास अधिकारी लूणी ओम प्रकाश चौधरी विकास अधिकारी धवा असमा पीरजादा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लूणी निंबाराम हुड्डा सीडीपीओ लूणी सहित समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
खबरें और भी हैं...
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर
नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी
More Stories