Jodhpur के ओसियां में महिला सशक्तिकरण-आत्मरक्षा को लेकर शिविर आयोजित, अध्यापिकाओं ने लिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण
Advertisement

Jodhpur के ओसियां में महिला सशक्तिकरण-आत्मरक्षा को लेकर शिविर आयोजित, अध्यापिकाओं ने लिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां में चल रहे 6 दिवसीय ब्लाक स्तरीय महिला शिक्षिका और शारीरिक शिक्षिकाओं का रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर (Women empowerment self defense camp) का समापन हुआ.

महिला सशक्तिकरण-आत्मरक्षा को लेकर शिविर आयोजित

Jodhpur: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां में चल रहे 6 दिवसीय ब्लाक स्तरीय महिला शिक्षिका और शारीरिक शिक्षिकाओं का रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर (Women empowerment self defense camp) का समापन हुआ. प्रशिक्षण प्रभारी भींयाराम जाखड़ ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर में ओसियां ब्लॉक की 75 महिला शारीरिक शिक्षिकाओं व अध्यापिकाओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण लिया.

यह भी पढ़ें- Jalore: 5 माह से नौकरी कर रहे कोविड सहायकों को नहीं मिला वेतन, बोले- उधारी से चला रहे खर्च 

राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर (Rajasthan Police Training Center Jodhpur) से प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षक तनुजा विश्नोई, सुनिता चौधरी, सुमन यादव व हेमलता सांखला ने आत्मरक्षा से संबंधित मार्शल आर्ट जूडो-कराटे आदि महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की विधाओं में दक्ष किया. ये शिक्षिकाएं अपने विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन करने वाली बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करेंगी. 

यह भी पढ़ें- बाजार में ओने पौने दामों में बिक रहा अनार, किसान को मिल रही कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान 

समापन कार्यक्रम में सीबीईओ सुरजीत सिंह, शिविर प्रभारी भींयाराम जाखड़, समसा कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मण गहलोत, सेव द चिल्ड्रन रूम टू रीड एनजीओ के निदेशक अशोक कुमार, लेखाधिकारी रघुनाथ कच्छावाह, प्रताप चौधरी व गोपाल उपस्थित थे.
Report- Arun Harsh 

Trending news