नवरात्रि के तीसरे दिन सूर्य चमकाएंगे किस्मत, इन राशियों पर होगी धनवर्षा
Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य का स्थान उच्च है और जब सूर्य राशि परिवर्तन (Sun Transit)करते हैं, सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव डालते ही हैं. 15 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ हो रही है. नवरात्रि (Navratri)के ठीक तीसरे दिन सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला में भ्रमण करके नीचभंग राजयोग बना देंगे.
Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य का स्थान उच्च है और जब सूर्य राशि परिवर्तन (Sun Transit)करते हैं, सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव डालते ही हैं. 15 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ हो रही है. नवरात्रि (Navratri)के ठीक तीसरे दिन सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला में भ्रमण करके नीचभंग राजयोग बना देंगे.
नीचभंग राजयोग के नाम से स्पष्ट है कि ये योग शुभता लाने वाला और बाधाओं को हटाने वाला योग है. जब सूर्य अपनी नीच राशि में भ्रमण करते हैं तो ये शुभ योग बनता है. इस बार नवरात्रि पर बन रहा ये योग इन तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा और करियर में तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.
कन्या
नीचभंग राजयोग का लाभ मिलने से आपका धनभाव प्रभावित होगा और अचानक धन की प्राप्ति होगी. पैदा-पद -प्रतिष्ठा के साथ ही ये शुभ योग आपकों मृदु भाषी भी बना देगा. लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपका मान सम्मान बढ़ेगा. वहीं बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ये समय फायदे का रहने वाला है.
धनु
नीचंभ राजयोग आपको आय के नए स्त्रोत बना कर दे रहा है. आपके आय भाव में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ भी मिलेगा. नौकरी हो चाहे बिजनेस हो कई शानदार मौके आपको मिलेंगे. पर्सनल लाइफ में प्यार बढ़ेगा और कई यात्राओं के योग बनेंगे. ये समय आपके लिए वरदान के समान होगा.
मकर
सूर्यदेव का आपकी राशि के कर्म भाव में एंट्री लेंगे और बेरोजगारों की नौकरी लगेगी. आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा और सफलता आपके कदम चूमेगी. करियर में आप बेहतरीन मुकाम पर पहुंच जाएगे साथ ही कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियों को निभाएंगे जो आपके भविष्य के लिए पेंशन जैसी होगी.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)