करौली: ATM कार्ड में फर्जीवाड़ा कर पैसे निकालने का आरोपी गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान..
कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Karauli: कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस को दी शिकायत के बाद लगातार पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है.
करौली कोतवाली थानाधिकारी डॉ. उदय भान सिंह ने बताया कि पुरानी ट्रक यूनियन करौली पर एटीएम बदलकर रूपए निकालने की धोखाधडी करने के आरोपी राजेश पुत्र भगवान सिंह उर्फ जयपाल राठौड उम्र 40 साल निवासी ईटोरा थाना मवसेना जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, हाल हिमायुपुर पुलिया के पास फिरोजाबाद थाना दक्षिण फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एएसआई हरफूल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी उदय भान सिंह ने बताया की 27 दिसंबर को कमलेश पुत्र राजूलाल निवासी रानोली जो फिलहाल पुलिस लाईन करौली कांस्टेबल है. पीड़ित ने कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि पुरानी ट्रक यूनियन करौली पर वह एटीएम से रूपए निकालने गया था. रुपए निकलते समय एक युवक द्वारा एटीएम छीनकर बदल लिया. साथ ही 500 रूपये छीनकर भाग गया. मामले में आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
साथ ही घटना के बाद से ही लगातार पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी घटना के बाद यहां से फरार हो गया, जिसके बाद लगातार पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य आधार पर तलाश कर रही थी. कोतवाली थाना पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी से कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Reporter: Ashish Chaturvedi
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद