करौली: कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं में उत्साह, मंदिरों में किया गया विशेष सजावट
कृष्ण जन्माष्टमी पर क्षेत्र के प्रसिद्ध और जन-जन के आराध्य भगवान मदन मोहन मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना मंगला आरती के साथ ही शुरू हो गया.
Karauli: कृष्ण जन्माष्टमी पर क्षेत्र के प्रसिद्ध और जन-जन के आराध्य भगवान मदन मोहन मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना मंगला आरती के साथ ही शुरू हो गया. मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस दौरान श्रद्धालु पदयात्रा करते, कनक दंडवत करते और जयकारे लगाते मंदिर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढे़ं- करौली में जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
मदन मोहनजी मंदिर परिसर में शाम को बधाई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान चौधरी परिवार द्वारा भगवान मदन मोहन को पोशाक अर्पित की जाएगी. मंदिर गुसाईं नंद बाबा का दरबार सजेगा. साथ ही नंदबाबा बने गुसाईं कृष्ण जन्म की बधाइयां स्वीकार करेंगे, इसके बाद कृष्ण जन्म उत्सव की खुशी में ढांडा ढांडी द्वारा नृत्य और बधाई गायन होगा. मंदिर में रात 11:30 बजे से जन्म महोत्सव का आयोजन होगा. इस दौरान भगवान मदन मोहन के विग्रह का महा अभिषेक किया जाएगा, वहीं जन्म की झांकी के दर्शन होंगे.
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान मदन मोहन की 108 परिक्रमा कर विभिन्न प्रकार से मनौती मांग रहे हैं. मदन मोहन जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो रात तक जारी रहेगा. हालांकि दिन में 11:30 बजे दर्शन बंद होने के बाद अब शाम को 6:30 बजे दर्शन खुलेंगे. बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं वह देखते हुए पुलिस प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम किए गए हैं. वहीं मंदिर परिसर सहित बाहरी क्षेत्रों में रोशनी और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें