करौली में चेहरे पर लगाया मास्क और चश्मा, डंडे के सहारे छत पर चढ़ा चोर, दुकान में की चोरी
Advertisement

करौली में चेहरे पर लगाया मास्क और चश्मा, डंडे के सहारे छत पर चढ़ा चोर, दुकान में की चोरी

करौली कोतवाली एएसआई महेश शर्मा ने बताया कि आकाश गुप्ता पुत्र गोपाल लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी साईनाथ खिड़किया करौली एनएच 11 बी पर हाथी घटा क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान संचालित करता है. 

दुकान में की चोरी.

Karauli: जिला मुख्यालय के हाथी घटा क्षेत्र स्थित फर्नीचर की दुकान से अज्ञात चोर 2 हजार रुपये नकद, चार कूलर की मोटर और अन्य सामान चोरी कर ले गया. चोर के दुकान में घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई. सूचना पर पहुंची करौली कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. 

करौली कोतवाली एएसआई महेश शर्मा ने बताया कि आकाश गुप्ता पुत्र गोपाल लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी साईनाथ खिड़किया करौली एनएच 11 बी पर हाथी घटा क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान संचालित करता है. 

फर्नीचर की दुकान में रविवार सुबह करीब 6 बजे एक अज्ञात चोर पास में स्थित दूसरी फर्नीचर की दुकान की शटर और एक लाठी के सहारे छत पर चढ़ा. छत से शोरूम के शीशे को तोड़कर चोर अंदर घुसा और दुकान के गल्ले में रखे लगभग 2 हजार रुपये की नकदी, चार कूलर की मोटर को चुरा कर ले गया. पीड़ित को चोरी की घटना का पता सुबह दुकान पहुंचने पर लगा. इसके बाद घटना की करौली कोतवाली पुलिस को सूचना दी. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बगल वाली दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी कैमरे में चोर दुकान की शटर के सहारे एक डंडा लगाकर ऊपर चढ़ता नजर आ रहा है. चोर पहचान छुपाने के लिए आंखों पर चश्मा और मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगें सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और पूछताछ कर चोर की तलाश में जुटी है. 

Reporter- Ashish Chaturvedi

यह भी पढे़ंः कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा पहुंची कोटपुतली, MLA ने CM गहलोत को पहनाया चांदी का मुकुट

Trending news