टोडाभीम में CLF प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सदस्यों को दी गई विभिन्न जानकारियां
Advertisement

टोडाभीम में CLF प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सदस्यों को दी गई विभिन्न जानकारियां

टोडाभीम क्षेत्र के गांव करीरी में साईं बाबा, सीएलएफ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 मई से 13 मई तक विजन बिल्डिंग-1 का आयोजन किया जा रहा है. 

टोडाभीम में CLF प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सदस्यों को दी गई विभिन्न जानकारियां

Todabhim: करौली के टोडाभीम क्षेत्र के गांव करीरी में साईं बाबा, सीएलएफ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 मई से 13 मई तक विजन बिल्डिंग-1 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें साईं बाबा सीएलएफ करीरी के आरजीबी सदस्यों को एस आर पी सीमा काबरा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. 

राजीविका-टोडाभीम के ब्लॉक इंचार्ज दिनेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही राजीविका परियोजना के अंतर्गत साईं बाबा सीएलएफ करीरी को मॉडल सीएलएफ बनाने के लिए चयनित किया गया है, जिसकी शुरुआत विजन बिल्डिंग-1 प्रशिक्षण द्वारा की गई है. 

यह भी पढ़ेंः युवक को घर से उठाकर की निर्मम हत्या, फिर लाश के साथ भी की हैवानियत

इस प्रशिक्षण में सीएलएफ की अध्यक्ष हेमलता के साथ ईसी एवं आरजीवी सदस्यों भाग ले रहे हैं. साथ हीं, राजीविका-टोड़ाभीम ब्लॉक इंचार्ज दिनेश शर्मा, सीएमएस से ब्लॉक अधिकारी- जितेंद्र सैनी, मैनेजर हेमलता और स्टॉफ सदस्यों ने भाग लिया है. 

ग्राम संगठन सचिव गुड्डी देवी मीणा ने बताया कि मीटिंग मैं सीएलएफ के द्वारा अल्पाहार कराया गया और मीटिंग समापन पर महिलाओं को भोजन की व्यवस्था की गई,  जिसमें सीएलएफ मैनेजर हेमलता, सीसी मीना योगी, डी ई एस कृष्णा योगी, ए आर पी अजीत कुमार, एलआरपी पिंटू प्रजापत सीएमएफ से पप्पू खान, भोजन व्यवस्था में सहयोग किया. 

23 ग्राम संगठन की महिलाओं ने मीटिंग में भाग लिया. सीएलएफ करीरी की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर पशु सखी ज्ञानबाई अनीता देवी, कृषक सकी निर्मला शर्मा, शकुंतला देवी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया.

प्रशिक्षण के दौरान सीएलएफ अध्यक्ष हेमलता के साथ ईसी एवं आरजीवी सदस्यों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई,  जिससे सदस्य स्वयं जागरूक होकर अन्य महिलाओं और ग्रामीणों को जागरूक कर सकें. 

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news