Trending Photos
Karauli News: जिला मुख्यालय पर मंडरायल रोड शिकारगंज क्षेत्र स्थित खुले कुंए में एक युवक गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने सुरक्षित निकालकर करौली अस्पताल पहुंचाया, जहां से युवक को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया. करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकारगंज स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 6 के पास एक खुले कुएं में एक युवक के गिरने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा. सिविल डिफेंस की टीम को जानकारी दी.
सूचना पर सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सूखे कुंए से बाहर निकाल कर करौली अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक का उपचार जारी है. युवक की पहचान शिकारगंज क्षेत्र निवासी गोपाल पुत्र प्रेम सिंह उम्र 19 साल के रूप में हुई है. युवक बुधवार शाम घर से निकला था.
युवक की मां रात भर सभी जगह तलाश करती रही. शाम को मां जब एक टेंपो से थाने जाने की बात कर रही थी, तो कुएं पर चप्पल रखी होने की जानकारी मिली. चप्पलों के आधार पर युवक की पहचान हुई. युवक का एक भाई पहले भी इसी कुएं में गिर गया था, जिसकी मौत हो गई थी. इस दौरान सिविल डिफेंस प्रभारी प्रदीप कुमार, बृजभूषण सैनी, रामावतार, लोकेंद्र, अखलाक, फरमान, अजीत, पुष्पेंद्र सैनी, बालकृष्ण, तरुण आदि मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!