झालावाड़- हार्डवेयर दुकानदार को झांसा देकर 35000 रु. नकदी और बाइक ले उड़ा अज्ञात बदमाश
Advertisement

झालावाड़- हार्डवेयर दुकानदार को झांसा देकर 35000 रु. नकदी और बाइक ले उड़ा अज्ञात बदमाश

 एक हार्डवेयर की दुकान पर नकली ग्राहक बनकर आया एक बदमाश झांसा देकर 35 हजार रुपये की नकदी और बाइक लेकर फरार हो गया.

नकली ग्राहक बनकर आया एक बदमाश

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) के पिड़ावा शहर के कोटड़ी रोड़ पर एक हार्डवेयर की दुकान पर नकली ग्राहक बनकर आया एक बदमाश झांसा देकर 35 हजार रुपये की नकदी और बाइक लेकर फरार हो गया.

पीड़ित दुकानदार अभय जैन ने बताया कि एक व्यक्ति कंस्ट्रक्शन का नकली ठेकेदार बन कर उसकी दुकान पर सरिया खरीदने के लिए आया और बातों में उलझा कर खुल्ले रुपयों के बदले बंदे रुपये देने का बहाना बनाकर 35 हजार रुपये की नकदी और एक ग्रामीण की बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया. दुकानदार को जब तक ठगी का घटनाक्रम समझ में आता तब तक बदमाश फरार हो चुका था.

यह भी पढ़ें - कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर बढ़ी चिंता, CM Gehlot ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

हालांकि बदमाश की गतिविधियां दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वारदात की सूचना मिलने पर हार्डवेयर की दुकान और पुलिस थाने में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. उधर घटना के बाद पीड़ित दुकानदार और बाइक मालिक में टावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पिड़ावा थाना पुलिस ने हार्डवेयर दुकान से सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अज्ञात बदमाश की तलाश में जुट गई है.

Trending news