रामगंजमंडी: मृत्यु प्रमाण पत्र हाथ में आते ही पत्नी का कराया नेत्रदान, परिवार का हुआ सम्मान
धर्मपत्नी गीता जोशी का कोटा के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया, जिसके उपरांत परिवार के सदस्यों ने बिना समय गवाएं उनके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया.
Ramganjmandi: शहर के गिरिराज जोशी की धर्मपत्नी गीता जोशी का कोटा के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया, जिसके उपरांत परिवार के सदस्यों ने बिना समय गवाएं उनके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया. लव शर्मा ने बताया कि गीता काफी सरल स्वभाव, मृदुभाषी और भक्ति भाव में विश्वास रखने वाली सेवाभावी महिला थी.
यह भी पढ़ें- रामगंजमंडी: कोटा स्टोन एसोसिएशन चुनाव में व्यापारियों ने दिखाया उत्साह, अध्यक्ष पद पर पहलाद बैसला ने की जीत हासिल
पूर्व में वह महिला कांग्रेस की सदस्य भी रही हैं, अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनको कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. उसके बाद पति गिरिराज चाहते थे की पत्नी का साथ हमेशा बना रहे पर संभव नहीं हो सका, इसलिए जैसे ही अस्पताल के चिकित्सकों ने गीता जी का मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा, उन्होंने तुरंत ही पत्नी के नेत्रदान करवाने के लिए आग्रह किया.
शाइन इंडिया के ज्योति मित्र हरजिंदर सिंह की सूचना पर आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के कोटा चैप्टर के टेक्नीशियन और शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ. शाइन इंडिया की रामगंजमंडी शाखा के ज्योति मित्र संजय विजावत ने कहा कि गिरिराज काफी समय से सामाजिक कार्य से जुड़ रहे हैं.
नगर निगम रामगंजमंडी से जीईएन के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद से सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे हैं. अंत समय में पत्नी के नेत्रदान करवाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, इसी भावना के साथ उन्होंने बिना समय गवाएं यह निर्णय लिया.
वहीं निवास पर तीसरे की बैठक पर शाइन इंडिया फाउंडेशन और भारत विकास परिषद की ओर नेत्रदानी परिवार का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ मे तेजमल सराफ विजय मित्तल भी मौजूद रहें. इस दौरान गिरिराज के साथ परिवार के दोनों बेटे अनिल, सुनील बेटियां अनीता, सुनीता और दामाद सभी मौजूद थे.
Reporter: Himanshu Mittal
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार