Baran: सरसों के खेत में बो रखी थी 'अफीम', पुलिस ने पहुंचा दिया जेल
Advertisement

Baran: सरसों के खेत में बो रखी थी 'अफीम', पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

बापचा थानाधिकारी नंद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि टूटी बरडी गांव में एक किसान द्वारा अवैध रूप से सरसों के बीच खेत में अफीम की फसल बो रखी है.

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Baran: जिले के बाचपा थाना पुलिस ने अवैध रूप से सरसों के खेत में अफीम की खेती करते हुए एक किसान को गिरफ्तार कर खेत से 195 अफीम के पौधे जब्त करने की कार्रवाई की है.

यह भी पढे़ं- Chhabra: छात्रावास में 3 साल से नहीं बदले गए बिस्तर, रजाईयों में पाए गए चूहे और छिपकली

 

बापचा थानाधिकारी नंद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि टूटी बरडी गांव में एक किसान द्वारा अवैध रूप से सरसों के बीच खेत में अफीम की फसल बो रखी है.

इस पर पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे टूटी बरडी गांव पहुंची खेतों में पहुंचकर सरसों के खेत में अवैध रूप से बो रखे 195 अफीम के पौधे जब्त किये हैं, जिसका वजन किया गया. यह कुल डोडा पौधा सहित 25 किलो 500 ग्राम पाया गया. वहीं, मौके पर ही पौधे उखाड़ कर मौके से ही खेत मालिक टूटी बरड़ी निवासी कल्लू लोधा उम्र 34 बर्ष पुत्र श्योराम लोधा को गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Reporter- Ram Mehta

 

Trending news