रामगंजमंडी: भाई ने किया बहन के साथ ऐसा, लोग बोले- छी, कैसा भाई है...
कोटा जिले की रामगंजमंडी में एक कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन से धोखाधड़ी कर पुश्तैनी जमीन को बेचने का मामला सामने आया है.
Ramganjmandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी में एक कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन से धोखाधड़ी कर पुश्तैनी जमीन को बेचने का मामला सामने आया है. बहन कमलेश खुराना ने बताया है की हमारी पुश्तैनी भूमि को भाई ने अपने ही बेटे को बैचकर जमीन हड़प ली, जिसको लेकर महिला ने रामगंजमंडी थाने में भाई रमेश सुनेजा, भतीजे विकास सुनैजा और तत्कालीन तहसीलदार भारत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें- नुक्कड़ नाटकों से की थी शुरुआत अब वेब सीरीज में दिखेंगे दुष्यंत सिंह मेर, थार में करेंगे नेगेटिव रोल प्ले
वहीं दोनों पिता पुत्र ने अतिरिक्त सेशन न्यायालय में अग्रिम जमानत का आवेदन किया, जिसे न्यायालय ने प्रारंभिक स्टेज होने से खारिज कर दिया. अधिवक्ता जितेंद्र भारती ने बताया की कई वर्षों पहले महिला कमलेश ने अपने भाई रमेश सुनैजा को आईपीसी कॉलोनी में अपनी बेशकीमती जमीन की रखरखाव के लिए पॉवर ऑफ आर्टोनी दी थी.
जिसके बाद भाई ने लालच आने के बाद धोखाधड़ी कर बेशकीमती जमीन को अपने ही बेटे विकास सुनैजा को 23 लाख 5 हजार में बैचान कर रजिस्ट्री करवा दी, जिसमें तहसीलदार ने नियम विरुद्ध रजिस्ट्री करने, मिलीभगत और लेन देन के आरोप है. फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है, जिसकी अगली सुनवाई न्यायालय में 29 जुलाई को होंगी.
Reporter: Himanshu Mittal