Baran : DSP की दूल्हे की तरह की गई विदाई, पुलिस स्टेशन में लगा डीजे
Advertisement

Baran : DSP की दूल्हे की तरह की गई विदाई, पुलिस स्टेशन में लगा डीजे

Baran : DSP की दूल्हे की तरह की गई विदाई, पुलिस स्टेशन में लगा डीजे

डीएसपी जिनेन्द्र जैन की धूमधाम से विदाई हुई

Baran : राजस्थान के बारां जिले के अन्ता में पहली बार एक पुलिस अधिकारी का दूल्हे की तरह स्वागत सम्मान करते हुए, 21 किलो का हार पहना कर विदाई दी गयी. जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया. मौका था डीएसपी जिनेन्द्र जैन (DSP Jinendra Jain) के स्थानांतरण होने पर उनकी विदाई करने का. इस मौके पर थाना परिसर (Police station) में टेंट लगाकर पूरा पंडाल दुल्हन की तरह सजाया गया. स्टेज पर बिल्कुल शाही समारोह जैसी व्यवस्था थी जहां डीजे समेत चमचमाती लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई थी. 

यहां भी पढ़ें : लाला मुंह के बदंरों का आतंक, 4 बच्चों समेत एक दर्जन को काटा

कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डीएसपी जिनेन्द्र जैन को बैठाकर माल्यार्पण के साथ साफा बंदी करके भावभीनी विदाई दी गई. आपको बता दें कि डीएसपी जिनेन्द्र जैन (DSP Jinendra Jain) का तीन साल का कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा और हर कोई उनके कामकाज से प्रभावित हुआ. ऐसे में डीएसपी के ट्रांसफर का हर किसी को मलाल था वही उनके प्रमोशन के बाद एडिशनल एसपी बनने की लोगों में खुशी भी दिखी. डीएसपी (DSP) के विदाई समारोह में उप जिला कलेक्टर रजत विजयवर्गीय ,नवनियुक्त डीएसपी तरुण कांत सोमानी  और पालिकाध्यक्ष मुस्तुफा खान समेत कई लोग मौजूद रहे.

Report : Ram Mehta

Trending news