कालीसिंध नदी के पुल पर पानी आने से हाईवे बंद, गांवों को किया अलर्ट
Advertisement

कालीसिंध नदी के पुल पर पानी आने से हाईवे बंद, गांवों को किया अलर्ट

कोटा जिला मुख्यालय से इटावा के बीच ढिपरी कालीसिंध नदी के पुल पर करीब दो फीट पानी आने के बाद स्टेट हाईवे 70 बंद हो गया. इटावा उपखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

कालीसिंध नदी के पुल पर पानी आने से हाईवे बंद, गांवों को किया अलर्ट

Kota: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश और कोटा बैराजल की ओर झालावाड़ कालीसिंध नदी के डैम का गेट खुलने से इटावा क्षेत्र में हर तरफ पानी नजर आ रहा है. जहां क्षेत्र के अधिकांश मार्ग बंद हो गए हैं, वहीं चम्बल, पार्वती और कालीसिंध नदियों में बढ़ते पानी से रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है.

प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे जाने और गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. कोटा जिला मुख्यालय से इटावा के बीच ढिपरी कालीसिंध नदी के पुल पर करीब दो फीट पानी आने के बाद स्टेट हाईवे 70 बंद हो गया, वहीं, इटावा उपखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. पार्वती खातोली पुलिया पर करीब 6 फिट पानी होने के चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क सुबह से ही कटा हुआ. है. चंबल झरेर और रोटेदा पुलिया पर पानी आने से मार्ग बंद हो गए हैं. हालांकि पिछले एक सप्ताह से इटावा क्षेत्र में बारिश ना होने लोगों को राहत मिली है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

अन्य खबरें पढ़ें- आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद

Trending news