रामगंजमंडी: मंडी से फसल के लिए रुपए लेकर जा रहा था बुजुर्ग किसान, रास्ते में हो गया कांड
किसान ऑटो में बैठने के लिए पन्नालाल चौराये पहुंचा तो दो अज्ञात चोरों ने उसके थैले में कट लगाकर फसल के बेच कर आए रुपए 30 हजार रुपए ले उड़े.
Ramganjmandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी में दिन दहाड़े पन्नालाल चौराहे पर एक वृद्ध किसान के साथ चोरी की वारदात का मामला सामने आया है, जिसमे किसान के पास थैले में रखे 30 हजार रुपए को 2 चोरों ने शातिराना तरीके से चुरा कर भाग निकले. किसान गोपाल कुमावत उम्र 80 वर्ष सोयाबीन की फसल बेच कर अपने गांव सुकेत थाना क्षेत्र के कोला गांव जा रहा था.
साथ ही जब किसान ऑटो में बैठने के लिए पन्नालाल चौराये पहुंचा तो दो अज्ञात चोरों ने उसके थैले में कट लगाकर फसल के बेच कर आये रुपये 30 हजार रुपए ले उड़े. सूचना पर रामगंजमंडी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. वहीं पुलिस की दूसरी टीम किसान को कृषि उपजमंडी के रास्ते लेकर गए. जहां किसान से रास्ते में हुई बदमाशों की हरकत की जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में लग गई है.
वहीं किसान गोपाल कुमावत ने रोते हुए कहा है कि जैसे तैसे कुछ फसल के रुपये हाथ में आए थे. वह भी चोर ले गए. अब ना तो कोई दीपावली मानेंगी ना ही अगली फसल के बोने के लिए पैसे बचे हैं. सीआई मनोज कुमार ने बताया कि वृद्ध किसान धानमंडी से फसल के रुपए लेकर जाने के दौरान थैले से कट लगाकर 30 हजार रुपए चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. किसान के अनुसार 2 अज्ञात चोर बताए गए है, जिस पर 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया. एक टीम सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है और दूसरी टीम ने शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर रखी है. जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने का प्रयास करेंगे.
Reporter: Himanshu Mittal