सांगोद में साइकिल पर चलाए जा रहे दवाखाने, झोलाछाप चिकित्सक ऐंठ रहे हजारों रुपये
Advertisement

सांगोद में साइकिल पर चलाए जा रहे दवाखाने, झोलाछाप चिकित्सक ऐंठ रहे हजारों रुपये

कस्बे समेत समूचे क्षेत्र में आए दिन ऐसे कई झोलाछाप चिकित्सक अपनी अस्थाई दुकानें लगाकर जड़ी बूटियां बेचकर लोगों को झांसे में लेकर अपनी जेब भर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र से आने वाले कई लोग चलता फिरता अस्पताल खोलकर लोगों को बीमारी दूर करने के झांसे में लेकर उन्हें हजारों रुपये की चपत लगा जाते हैं. 

सांगोद में साइकिल पर चलाए जा रहे दवाखाने, झोलाछाप चिकित्सक ऐंठ रहे हजारों रुपये

Sangod: गुप्त रोग हो या फिर कैंसर या टीबी। हर बीमारी का इलाज इनके पास है. डाक्टर बीमारी का मर्ज दूर होने की सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन इनके पास कई बीमारियों का गारंटेड इलाज है. मामूली बीमारी हो या फिर गंभीर बीमारी, हर मर्ज का इलाज इनके पास है. बस एक जूड़ी बूटी का सेवन करें और बीमारी से मुक्ति पाए. यह दावा सांगोद आए दिन बाहर से आ रहे झोलाछाप चिकित्सक का है. 

कस्बे समेत समूचे क्षेत्र में आए दिन ऐसे कई झोलाछाप चिकित्सक अपनी अस्थाई दुकानें लगाकर जड़ी बूटियां बेचकर लोगों को झांसे में लेकर अपनी जेब भर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र से आने वाले कई लोग चलता फिरता अस्पताल खोलकर लोगों को बीमारी दूर करने के झांसे में लेकर उन्हें हजारों रुपये की चपत लगा जाते हैं. 

इनके पास भले ही कोई डिग्री नहीं हो, लेकिन अपनी जड़ी बूटियों के दम पर यह शारीरिक कमजोरी दूर करने से लेकर निसंतानता, मोटापा, बवासीर, बालों का झड़ना, निमोनिया जैसी दर्जनों बीमारियों के उपचार का दावा कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. 

नहीं किसी का कोई ध्यान
यह अपने छोटी सी दुकान या फिर वाहनों में दिनभर जड़ी बूटियां बेचते है और शाम को चले जाते हैं. ऐसे में बीमारी पर कथित दवा का असर नहीं हो तब भी यह दौबारा लोगों को नजर नहीं आते. चिंताजनक बात तो यह है कि इन चलते-फिरते दवा खानों की दवा का गलत असर भी हो सकता है, लेकिन चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन भी मूकदर्शक है. 

खतरे में लोगों का स्वास्थ्य
बीमारी दूर करने का दावा करने वाले ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों के पास कुछ पेड़ों की छाले, सूखी जड़े, पेड़ों की सूखी टहनिया और उनके सूखे फल-फूल होते हैं, जिनके दम पर यह बीमारी दूर करने का दावा करते हैं. दवा असर करें या न करें, लेकिन इनकी जेब जरूर भर रही है. ऐसे में आम लोगों का स्वास्थ्य भी खतरे में है. 

करते हैं लोगों को गुमराह
अपनी दुकान चलाने के लिए ऐसे लोग बड़े-बड़े दावे अपनी आवाज रिकॉर्ड कर स्पीकर के जरिए बजाते रहते हैं. बाजारों में आते-जाते लोग यहां जमा हो जाते हैं. कुछ दवाईयों के साथ यह फोटो दिखाकर भी लोगों को गुमराह करते है. इनकी बातों पर आकर कई लोग अपनी सेहत को खतरे में डाल रहे हैं. पेड़ की छाल और अन्य पाउडरों के हजारों रुपये ऐंठते हैं. 

यह भी पढे़ंः जवान को दिया पाकिस्तानी महिला ने शादी का झांसा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स किए लीक

Trending news