Covid Vaccination से पहले Jhalawar Collector ने कही ऐसी बात, हर कोई कर रहा तारीफ!
Advertisement

Covid Vaccination से पहले Jhalawar Collector ने कही ऐसी बात, हर कोई कर रहा तारीफ!

झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने वैक्सीन खेप ले जा रही टीमों को संग्रहण भंडार से हरी झंडी दिखाकर जिले के 4 लॉन्चिंग सेंटर पर रवाना किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

महेश परिहार, झालावाड़: कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से बचाव हेतु प्रथम चरण के वैक्सीनेशन (Vaccination) की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व देर शाम को कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) झालावाड़ (Jhalawar) पहुंची, जिसे वैक्सीन संग्रहण भंडार में रखा गया है. 

यह भी पढ़ें- Vaccination से पहले Rajasthan के लोगों को झटका, अब केवल इतने सेंटर पर लगेगी वैक्सीन

 

झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा (Harimohan Meena) ने वैक्सीन खेप ले जा रही टीमों को संग्रहण भंडार से हरी झंडी दिखाकर जिले के 4 लॉन्चिंग सेंटर पर रवाना किया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan के जिलों में आज पहुंचेगी Corona Vaccine, जानें कहां कितनी होगी Distribute

झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा आज 11:00 बजे धनवाड़ा पीएचसी में स्थापित वैक्सीन संग्रहण भंडार पहुंचे, जहां से जिले के 4 सेशन सेंटर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, रायपुर, भवानीमंडी तथा अकलेरा सीएससी के लॉन्चिंग सेंटर हेतु वैक्सीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने कहा कि कल 16 जनवरी को प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक लॉन्चिंग सेंटर पर 100 व्यक्ति को वैक्सीन दिया जाएगा.

मास्क को ही मानिए वैक्सीन 
प्रथम चरण हेतु जिले को 13,570 वैक्सीन मिली है, जो फिलहाल स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाई जाएगी. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी, लेकिन नागरिकों को मास्क को ही वैक्सीन मानते हुए जागरूकता पर ध्यान देना होगा, तभी जाकर कोरोना संक्रमण (Corona infection) से आमजन बच पाएगा.

 

Trending news