Jhalawar: जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बायोडीजल पंप चलाने के ठिकाने पर कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मौके से पुलिस ने 2 टैंकरों में भरा 39,800 लीटर बायोडीजल भी बरामद किया है तो वहीं चार ड्रमों में भरा हुआ बायोडीजल भी पुलिस ने जब्त किया है तो वहीं मौके से पुलिस ने 11 खाली ड्रम सहित कई उपकरण भी बरामद किए हैं.


यह भी पढे़ं- Jhalawar: वारंटी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत


 


आज सारे मामले का खुलासा करते हुए झालावाड पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के चलते कुछ तेल माफिया अवैध तरीके से सदर थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव इलाके में मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थों बायोडीजल पंप का संचालन कर रहे हैं. इस पर संयुक्त पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा, जिसमें मौके से पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2 टैंकरों में भरा 39800 लीटर बायोडीजल भी बरामद किया है तो वहीं चार ड्रमों में भरा हुआ बायोडीजल भी पुलिस ने जब्त किया है तो वहीं मौके से पुलिस ने 11 खाली ड्रम, मोटर सहित कई उपकरण भी बरामद किए हैं.


क्या कहना है पुलिस का
पुलिस के अनुसार, यह सभी अभियुक्त गुजरात के कच्छ के रहने वाले कुशाल नाम के व्यक्ति से अवैध रूप से यह मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल मंगवा कर झालावाड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा सस्ती दरों पर बेच रहे थे. सारे मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव के निवासी मोहन लाल बंजारा, राजेश बंजारा और प्रहलाद बंजारा नाम के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है, जिसमें उनके पूरे नेटवर्क के बारे में खुलासा हो सकेगा.


Reporter- Mahesh Parihar