Jhalawar News: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 11 हथियार बरामद
राजस्थान की झालावाड़ पुलिस टीम ने आज हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Jhalawar : राजस्थान की झालावाड़ पुलिस टीम ने आज हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी (Arms Smuggler ) के पास से पांच पिस्टल, 6 देसी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Jhalawar News: कोरोना संक्रमितों के परिजनों ने खोली दुकान, पुलिस ने काटा चालान
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने एक प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में कोतवाली सीआई बलवीर सिंह, डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर और व रायपुर थानाधिकारी इस्लाम अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई और राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा के चवली बॉर्डर पर नाकेबंदी की.
उसी दौरान बाइक से आ रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसके पास से 5 पिस्टल, 6 देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस (Weapons ) बरामद हुए. जिस पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिला निवासी अवतार सिंह को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया. बरामद हथियार उन्नत क्वालिटी के है, तथा मारक क्षमता भी विदेशी पिस्टल जेसी बताई गई है. बहरहाल झालावाड़ पुलिस टीम अंतरराज्यीय हथियार तस्कर अवतार सिंह से क्षेत्र में जुड़े नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Covid-19: बेड नहीं मिला तो परिजनों ने भगवान के सामने लगा दिया स्ट्रेचर, बोले- बचा लो मालिक