Rajasthan Crime: पुलिस होमगार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 7 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2376746

Rajasthan Crime: पुलिस होमगार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 7 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Kota news: राजस्थान के कोटा में एक पुलिस होमगार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, पुलिस होमगार्ड की मौत के बाद उसके 7 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

Kota News Zee Rajasthan

Rajasthan News: कोटा के रामगंज मंडी में पुलिस होमगार्ड के फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. होमगार्ड ने बंद कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बांध कर सुसाइड कर लिया. वहीं, परिवार वालों की चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने कमरे का गेट तोड़ा, जिसमें होमगार्ड फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. 
 

ढाबा संचालक पर प्रताड़ना का आरोप
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रामगंजमंडी उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक की पत्नी सोना बाई ने गांव के रास्ते ढाबा संचालित करने वाले पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

7 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मामला रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव का है. मृतक होमगार्ड रमेशचंद भील (50) पुत्र मांगीलाल भील निवासी जगपुरा के 7 बच्चे है. मृतक रमेशचंद भील के 5 बेटियां ध्वारिका बाई, मनभर, कम्मू, करीना, मधु और 2 बेटे कन्हैया लाल (16), राजकुमार (12) है, जिसमें से 3 बेटियों की शादी हो गई है. वहीं, युवक की मौत के बाद उसके सांतों बच्चों के सिर से पिता का साया हट गया है. बच्चे पिता की मौत के बाद हॉस्पिटल में बिलखते रहे. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
मामले में सीआई रामनारायण भंवरिया ने बताया कि होमगार्ड ने अपने ही मकान के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड किया है. मृतक की पत्नी सोना बाई ने गांव के पास ढाबा संचालक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. सीआई रामनारायण भंवरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- हैवानियत की हदें पार! शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, मन नहीं भरा तो...

Trending news