Kota में जिला प्रमुख को मिली खटारा कार, इसलिए 70 किमी दूर बाइक पर पहुंचे दफ्तर
Advertisement

Kota में जिला प्रमुख को मिली खटारा कार, इसलिए 70 किमी दूर बाइक पर पहुंचे दफ्तर

प्रमुख साहब ने मन बनाया की जिंदगी को खतरे में डालने से अच्छा है कि इस कार को ही छोड़ दिया जाए 

जिला प्रमुख को मिली खट्टी कार

Kota : कोटा के जिला परिषद में आज अजीबोगरीब वाकया हुआ. जिला परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश मेघवाल (Mukesh Meghwal) अचानक बाइक पर पहुंचे. पूरे जिला प्रमुख में एक बार तो हड़कंप मच गया. इसकी वजह भी वाजिब थी क्योंकि जिलाध्यक्ष का चुनाव पिछले महीने ही हुआ है और प्रोटोकॉल के मुताबिक सरकारी कार मिलनी थी लेकिन वो कुछ ऐसी थी कि रास्ते में चलते-चलते जिला प्रमुख साहब की जिंदगी को कार ने आफत में डाल दिया. 

यह भी पढ़ें - Kota: कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्पीकर बिड़ला ने सतर्कता बरतने की अपील की

25 दिसंबर को जिला प्रमुख साहब को गाड़ी मिली और दो बार गाड़ी ने धोखा दिया. खराब तो हुई पर ना केवल प्रमुख साहब को सड़क पर ला खड़ा किया बल्कि उनकी जिंदगी को भी खतरे में डाला. ऐसे में प्रमुख साहब ने मन बनाया की जिंदगी को खतरे में डालने से अच्छा है कि इस कार को ही छोड़ दिया जाए और प्रमुख साहब ने तय किया बाइक का सफर. आज सीजन में सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा और ऐसे में करीब 70 किलोमीटर का सफर तय कर प्रमुख साहब जिला परिषद पहुंचे. 

इसके साथ में यह तस्वीरें  सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है कि अफसरशाही के तरफ से लापरवाही बरती गई है और इस लापरवाही का खामियाजा इन तस्वीरों ने बया भी किया है.

Reporter: Himanshu Mittal

Trending news