Kota को मिली शिवाजी पार्क की सौगात, मंत्री धारीवाल ने किया लोकार्पण
Advertisement

Kota को मिली शिवाजी पार्क की सौगात, मंत्री धारीवाल ने किया लोकार्पण

इस पार्क के मुख्य द्वार पर शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा लगाई गई है. शिवाजी की भव्य प्रतिमा 14 फीट ऊंची है. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि गनमेटल से इस प्रतिमा को तैयार किया गया है और नीचे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई फाउंटेन लगाए हैं, जो शिवाजी महाराज की प्रतिमा की शोभा को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. 

पार्क के मुख्य द्वार पर शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा लगाई गई है.

Kota: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा को आज बड़ी सौगात दी है. मंत्री धारीवाल ने डीसीएम रोड पर बने शिवाजी पार्क का भव्य लोकार्पण किया और डीसीएम, कंसुआ, प्रेम नगर इलाके के लोगों के लिए बड़ी सौगात दी. 11 करोड़ की लागत से करीब साडे 4 हेक्टेयर में इस खास पार्क को तैयार करवाया गया है. इलाके के लोगों को लंबे समय से इस के लोकार्पण का इंतजार था. 

इस पार्क के मुख्य द्वार पर शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा लगाई गई है. शिवाजी की भव्य प्रतिमा 14 फीट ऊंची है. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि गनमेटल से इस प्रतिमा को तैयार किया गया है और नीचे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई फाउंटेन लगाए हैं, जो शिवाजी महाराज की प्रतिमा की शोभा को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः अपने घर का सपना होगा पूरा, कोटा डोरिया मुख्यमंत्री जन आवास योजना की शुरूआत

वहीं, रंग-बिरंगे रंगो की आतिशबाजी के साथ शिवाजी पार्क का लोकार्पण किया गया. इस लोकार्पण में बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे. बता दें कि डी सी एम, प्रेम नगर, कंसुआ, उद्योग नगर,अफॉर्डेबल हाउसिंग सोसायटी समेत कई कॉलोनियां इस इलाके से जुड़ी हुई हैं. 

इस इलाके में कोई भव्य पार्क भी नहीं था, जिसको लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी. यह पार्क लंबे समय से पहले बनकर ही तैयार हो गया था लेकिन लोकार्पण की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. वहीं, आज जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इसका लोकार्पण किया तो इलाके के लोगों के लिए यह पार्क खुल गया है. 

Reporter- Himanshu Mittal 

Trending news