Kota News: जेठ ने महिला सड़क पर पकड़कर घसीटा, लाठी-डंडों से पीटा

Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा जिले के आरकेपुरम थाना इलाके में एक जेठ ने देवरानी और उसके बेटे को लाठी-डंडों से पीटा और उसको सड़क पर घसीटा. 

Kota News: जेठ ने महिला सड़क पर पकड़कर घसीटा, लाठी-डंडों से पीटा

Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा जिले के आरकेपुरम थाना इलाके के श्याम नगर में पारिवारिक लड़ाई हिंसा में बदल गई. दरअसल, जेठ के परिवार ने जमीन की लड़ाई को लेकर देवरानी और उसके बेटे पर लाठी-डंडों से पीटा.

साथ ही आरोपियों ने महिला को सड़क पर घसीटा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आरकेपुरम थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना17 अप्रैल की रात 8 बजे की बताई जा रही है. पीड़िता का पति आर्मी से रिटायर्ड हैं, जो बीते 4 साल से पत्नी से अलग रह रहा है. वहीं, पत्नी अपने बेटे के साथ श्याम नगर में रहती है और जेठ का घर भी उसके घर से कुछ दूरी पर हा.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

इस मामले को लेकर पीड़िता ने कहा कि उसके पास 6-7 प्लॉट हैं, जिन्हें जेठ हड़पना चाहता है. इसी को लेकर जेठ आए दिन झगड़े करता रहता है. साथ ही महिला का पति भी जेठ का साथ देते हैं.

वहीं, 17 अप्रैल की रात को जेठ और उनके परिवार ने मिलकर महिला पर हमला किया और जब उसका बेटा बीच-बचाव के लिए आया तो उस पर भी लाठी-डंडे बरसा दिए. साथ ही इस दौरान महिला को सड़क पर बुरी तरह घसीटा भी.

इस मामले को लेकर पीड़िता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दी. इसकी सूचना पर पुलिस ने महिला और उसके बेटे का मेडिकल करवाया. साथ ही पुलिस ने 2-3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू की. फिलहाल इस मामले को लेकर जांच जारी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें-

Trending news