Kota News: राजस्थान के कोटा में हाइवे पर बुधवार को यात्रियों से भरे एक ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
Trending Photos
Ramganjmandi, Kota News: कोटा जिले के मोड़क हाइवे पर बुधवार को यात्रियों से भरे एक ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
दुर्घटना के दौरान ऑटो में 8 यात्री सवार थे, जिनमें 5 को गम्भीर चोटें आई है. सूचना पर टोल प्लाजा एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुचीं, जिन्होंने सभी घायलों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया.
सभी यात्री ऑटो में सवार होकर दरा में किशोर सागर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हो गई. दुर्घटना का एक सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे धीमी लेन में चल रहा यात्रियों से भरा ऑटो अचानक घूम कर तेज लेन की तरफ आ गया.
इसी दौरान उसी लेन में पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. ट्रक चालक ने ऑटो को बचाने के चलते ट्रक को सड़क किनारे घुमाया, लेकिन ट्रक ऑटो को टक्कर मरता हुआ अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो और ट्रक एक लेन में चल रहे थे. ऑटो चालक ने बिना पीछे देखे ऑटो को सड़क पर घुमा दिया और सरियों से भरे ट्रक से टकरा गया. गनीमत यह रही कि ट्रक ऑटो के ऊपर नहीं पलटा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु बालाजी दर्शन को जा रहे थे, जो सभी रामगंजमंडी के निवासी हैं. फिलहाल सभी का उपचार झालावाड़ अस्पताल में चल रहा है.
पढ़िए कोटा की एक और खबर
Kota News: ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार, 14 हजार 750 रुपये नगद जब्त
Kota News: सुल्तानपुर नगर में स्थानीय पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए देकर अवैध जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 हजार 750 मय ताश के 52 पत्ते के साथ जब्त किया है.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि इटावा पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी के सुपरविजन में सुल्तानपुर सीआई हरलाल मीणा द्वारा अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए हर्षित शक्तावत निवासी जहांगीरपुरा, इंद्रराज नायक, चन्द्रप्रकाश मेहर, बंटी पुत्र जुम्मा खां, निवासी सुल्तानपुर, अनिल कुमार सुल्तानपुर, अशोक पुत्र प्रभुलाल धाकड़ निवासी नोताडा मालियान को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से 14 हजार 750 रुपए में ताश के पत्ते जब्त किए हैं.