10वें एशियाई पैरा ताइक्वांडो 2025 में कोटा के खिलाड़ी का हुआ चयन

Kota News: 10वें एशिया पैरा ताइक्वांडो 2025प्रतियोगिता मैं कोटा के खिलाड़ी लव गोचर का चयन हुआ है. पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सिलेक्शन ट्रायल में लव राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें सिलेक्ट किया गया है.

10वें एशियाई पैरा ताइक्वांडो 2025 में कोटा के खिलाड़ी का हुआ चयन

Kota News: 10वें एशिया पैरा ताइक्वांडो 2025प्रतियोगिता मैं कोटा के खिलाड़ी लव गोचर का चयन हुआ है. पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सिलेक्शन ट्रायल में राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है, जो भारत का प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगा.

हाडोती क्षेत्र के खेलप्रेमियों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. सूचना जब कोटा शहरवासियों को मिली तो खिलाड़ी लव गोचर के घर पर बधाई देने वालों का दौर जारी हुआ. लव गोचर से हुई बातचीत में बताया की राजस्थान की उम्मीद पर खरा उतारने का प्रयास जारी है, साथ ही गोल्ड मेडल की तैयारी के साथ मैदान पर खेलने उतारूंगा.

फिलहाल लव गोचर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत केरल में प्रशिक्षण ले रहे हैं. कोच बाल गोपाल के अधीन अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. जुलाई माह के अंत में प्रतियोगिता का आयोजन होना है. लव का ज्जबा देख हर कोई उनसे प्रेरणा ले रहा है.

Trending Now

बता दें कि लव ने बेहद संघर्ष किए हैं. लव की कहानी उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो जीवन में मुश्किलों का सामना करने से घबरा जाते हैं. बचपन में एक हादसे में उन्होंने अपना एक हाथ हमेशा के लिए खो दिया था. उन्होंने बताया कि 'जब मैं 12 साल का था, तब कोटा में चुनाव थे. मैं एक चुनावी दफ्तर पर झंडा लगाने गया था, तभी अचानक नीचे गिरने लगा तो मैंने बचने के लिए गलती से बिजली का तार पकड़ लिया.

तभी मुझे बहुत तेज झटका लगा और मैं बेहोश हो गया. जब मैं होश में आया तो मेरा बायां हाथ काम नहीं कर रहा था. बहुत इलाज करवाने के बाद भी डॉक्टरों ने लव का हाथ काट दिया. हाथ कटने के बाद लव बहुत हताश और निराश थे. उन्होंने संघर्ष करते हुए कोटा से बी.टेक की पढ़ाई पूरी की. तब उन्हें पता चला कि खेलों में मेहनत कर सरकारी नौकरी पाई जा सकती है. लव ने पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना की मदद से जयपुर में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लिया और आज वह शहर के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news