Kota Police का मानवीय चेहरा, आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक की शादी के लिए दिए 71 हजार
Advertisement

Kota Police का मानवीय चेहरा, आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक की शादी के लिए दिए 71 हजार

कोटा की आरकेपुरम थाना पुलिस (RK Puram Thana Police) के स्टाफ ने उसकी शादी के लिए 71 हजार रुपये की धनराशि एकत्र की और युवक के घर पहुंचकर धनराशि सौंपी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Kota: कोरोना काल (Corona era) में पुलिस सड़क पर पहरा देकर जहां एक ओर कोरोना से जंग की मुहिम में अपना फर्ज निभा रही है. वहीं, कोटा में पुलिस का मददगार के रूप में एक और चेहरा सामने आया है.

यह भी पढ़ें- राहत की खबर! कोटा में घट रहे कोरोना के मामले, 5 दिन में संक्रमण दर हुए आधे

जब जन अनुशासन पखवाड़े (Public discipline fortnight) के कर्फ़्यू के चलते एक युवक की शादी में पैसों की तंगी हुई तो कोटा की आरकेपुरम थाना पुलिस (RK Puram Thana Police) के स्टाफ ने उसकी शादी के लिए 71 हजार रुपये की धनराशि एकत्र की और युवक के घर पहुंचकर धनराशि सौंपी. 

यह भी पढ़ें- Jhalawar में पुलिस के आगे मिन्नतें करता रहा दूल्हा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

 

शादी में पैसों की कमी से जूझ रहे युवक के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी. यह युवक कोई और नहीं बल्कि थाने की मेस पर ही खाना बनाने वाला लांगरी हैं. लांगरी मनोज की शादी में जब पैसों की तंगी की खबर आरकेपुरम स्टॉफ को लगी तो उन्होंने पूरे स्टाफ से थोड़ी थोड़ी मदद लेकर 71 हजार की धनराशि एकत्र की और लांगरी मनोज के घर पहुंचकर तोहफे के रूप में धनराशि भेंट की. 

Reporter- KK Sharma

 

Trending news