Kota Samachar: देखते-देखते आग का गोला बनी सड़क पर चलती कार, Driver ने ऐसे बचाई जान
Advertisement

Kota Samachar: देखते-देखते आग का गोला बनी सड़क पर चलती कार, Driver ने ऐसे बचाई जान

चालक थोड़ी दूर ही गया था कि कार को आग की लपटों ने घेर लिया और धू-धू करके कार जलने लगी.  

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Kota: जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र (Sultanpur Area) में सुरेला रोड पर एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. गनीमत ये रही कि कार से धुआं उठता देख कार चालक ने सड़क के बीच ही गाड़ी रोक दी और कार से उतर गया. 

यह भी पढ़ें- चौमूं: चलती कार बनी आग का गोला, दो युवकों ने ऐसे बचाई जान

 

चालक थोड़ी दूर ही गया था कि कार को आग की लपटों ने घेर लिया और धू-धू करके कार जलने लगी.  

यह भी पढ़ें- अलवर: बारातियों से भरी वैन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची लोगों की जान

सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सुल्तानपुर से दमकल को सूचना दी. इसके बाद नागरिक सुरक्षा की फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

फायरमैन जितेंद्र पहाड़िया ने बताया कि कार में सिलेंडर रखा हुआ था. बड़ी मशक्कत के साथ दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया अन्यथा सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था. यह कार वल्लभपुरा गांव निवासी बाबू खान की थी जो कि सुल्तानपुर से सुरेला की ओर जा रहा था कि अचानक यह घटना हो गई. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया.

Reporter- Hemant Suman

Trending news