Kota News: विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस कोटा के जज ने सात साल बाद स्मैक तस्करी के आरोपियों को सजा दी. इसमें दोनों आरोपियों पर 50,000 जुर्माना और पांच-पांच साल के कारावास की सजा मिली.
Trending Photos
Kota News: विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस कोटा के न्यायाधीश रामपाल जाट ने स्मैक तस्करी के आरोपियों को पांच-पांच साल के कठोर कारावास और ₹50,000 जुर्माने की सजा से दंडित किया है.
विशिष्ट लोक अभियोजक महेंद्र सिंह निर्भय ने बताया कि दिनांक 23 मई 2018 को थाना अनन्तपुरा कोटा शहर ने नाकाबंदी के दौरान दो लोगों को मय वाहन कार स्विफ्ट गाड़ी नंबर आरजे 02 सीए 5578 के डिटेन किया.
लोगों से उनका नाम पता पूछा तो फ्रंट सीट पर बैठे हुए शख्स ने अपना नाम अब्दुल मलिक पुत्र छोटे खा निवासी मिर्जापुर थाना इकलेरा जिला झालावाड़ का होना बताया और कार चालक ने अपना नाम अब्दुल वाजिद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी टंकी के पास थाना मंडाना कोटा ग्रामीण का होना बताया.
लोगों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की. स्मैक का शुद्ध वजन 100 ग्राम हुआ, जिसको जब्त कर पुलिस ने अनुसंधान के पश्चात अभियुक्त अब्दुल मलिक के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं अभियुक्त अब्दुल वाजिद के विरुद्ध धारा 8/21,8/25 एनडीपीएस एक्ट और अभियुक्त निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ कालू के विरुद्ध धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट में आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया.
इसमें अभियोजन पक्ष की ओर से प्रकरण में कुल 12 गवाह लेखबद्ध करवाए गए और कुल 51 दस्तावेज प्रदर्शित करवाएं. न्यायालय ने मामले में निर्णय देते हुए दोनों अभियुक्तो अब्दुल मलिक और अब्दुल वाजिद को पांच-पांच साल के कठोर कारावास और प्रत्येक को ₹50,000 जुर्माने की सजा से दंडित किया जबकि सह अभियुक्त निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ कालू को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया.
पढ़िए कोटा की एक और खबर
Kota News: कोटा ग्रामीण की पोलाईकला की गत्ता फैक्ट्री में इंजीनियर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक एस हंगामनी फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और तमिलनाडु के चेन्नई का निवासी था.
देर रात कैंटीन में खाना खाने के बाद उन्होंने फैक्ट्री परिसर में एंट्री की थी लेकिन उसके बाद गेट के पास ही पास ही उनका शव मिला है. मौत के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई. एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द कर दिया गया. फिलहाल सिमलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!