सीएम के बयान का मंत्री धारीवाल का समर्थन, कहा- सरकार गिराने में शेखावत-पायलट थे साथ
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सरकार गिराने वाले बयान पर मुख्यमंत्री गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री की बात को कोटा दौरे के बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने समर्थन किया है. मंत्री धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बात कही है वह पूरी तरह सच है. शेखावत और पायलट प्रदेश में सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे,
Kota: CM अशोक गहलोत के बाद UDH मंत्री शांति धारीवाल ने भी बयान देते हुए कहा है कि गहलोत साहब ने गलत बात नहीं कही है. ये सच है. धारीवाल बोले की पायलेट और शेखावत मिले हुए थे. ये हमने खुद देखा है. शेखावत और पायलट प्रदेश में सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे, लेकिन दोनों का मकसद पूरा नहीं हो पाया.
धारीवाल ने यह बात कोटा दौरे के दौरान कही. वहीं, मंत्री धारीवाल ने सतीश पूनिया के गहलोत सरकार को जुगाड़ की सरकार और कभी भी पंचर होने वाली सरकार बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पूनिया के पास इसके अलावा और कुछ कहने को नही है. बीते 3 सालों से ये बात पूनिया बारबार कह रहे हैं. गहलोत सरकार गिर जायेगी अब तक तो गिरी नहीं. आगे भी नहीं गिरेगी.
ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने सुबह 5 बजे बालोतरा में किया जनसंपर्क, बड़ी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें