Baran: पार्वती नदी में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू अभियान जारी
Advertisement

Baran: पार्वती नदी में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग, रेस्क्यू अभियान जारी

पुलिया पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) के जलवाडा के पास देंगनी पुलिया के समीप मंगलवार शाम को शराब के नशे में एक युवक पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूबा गया. वहीं, युवक का आज तीसरें दिन तक पता नहीं लगा हैं. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चला रखा है. 

अटरू थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव निवासी युवक छोटू लाल कहार 30 पुत्र भेरू लाल जलवाडा क्षेत्र देंगनी पुलिया के समीप मंगलवार शाम को पार्वती नदी नहाने गया था. पुलिया पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया.

यह भी पढ़ेंः पार्वती नदी में इस हालत में नहा रहा था युवक, नहाते-नहाते हो गया गुम, मचा हड़कंप

सूचना पर युवक के परिजन अन्य निकटवर्ती गावों के लोग भी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पंहुच गए. अटरू थाना सीआई रामकिशन गोदारा (CI Ramkishan Godara) ने बताया कि युवक नदी के पास शराब पी रहा था. 

युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाया गया है लेकिन युवक की आज तीसरें दिन कही भी कोई सुराग नहीं मिला है और दूर तक बह जानें की संभावना जताई जा रही है. 

Reporter- Ram Mehta

Trending news