Rajasthan Crime: कोटा में पति ने पत्नी तलवार से काट दी गर्दन, फिर शव से पास रहा बैठा, मां को देख चीख पड़ा बेटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2557212

Rajasthan Crime: कोटा में पति ने पत्नी तलवार से काट दी गर्दन, फिर शव से पास रहा बैठा, मां को देख चीख पड़ा बेटा

Kota Crime News: कोटा के कैथून थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी. घटना की मौके पर एसएफएल टीम द्वारा गहन जांच की गई. 

Rajasthan Crime

Kota Crime News: कोटा के कैथून थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति लहूलुहान पत्नी के पास बैठा रहा. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त पति-पत्नी घर पर मौजूद थे. वहीं, आपस मे झगड़ा कर रहे थे. उनके बेटा ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला. बेटे ने छत पर जाकर देखा तो मां लहूलुहान हालात में पड़ी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति जमील को मौके से पकड़ लिया. 

मृतका अफसीना उम्र 35 संजय नगर बाड़ी भीमपुरा की रहने वाली थी. 16 साल पहले उसके शादी कैथून निवासी जमील से हुई थी. दोनों से दो बच्चे है और जमील बैट्री का काम करता है. 

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है. दोपहर में महिला के एक बेटे ने उसकी नानी को फोन कर बुलाया था, जिसके बाद बच्चे की नानी समझाइश के लिए घर पहुंची. समझाइश के बाद वो अपने भाई के यहां चली गई. 

घर में अफसीना व जमील मौजूद थे. दोनों के बीच पारिवारिक विवाद के चलते कहासूनी हुई, जिसके बाद जमील ने अफसीना पर तलवार से हमला कर दिया. पेट व सिर पर गम्भीर चोट लगने अफसीना की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमील अपनी पत्नी व बच्चों को खर्च नहीं देता था. अफसीना कोटा डोरिया का काम करके हाथ खर्च कमाना चाहती थी. जमील ने इसके लिए मना कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. 

कैथून थाना सीआई संदीप ने बताया कि जमील ने अपनी पत्नी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी, जिसे मौके से पकड़ा है. प्राथमिक दृष्टि से पारिवारिक कलह व आपसी अनबन के चलते घटना होने की बात सामने आई है. घटना की मौके पर एसएफएल टीम द्वारा गहन जांच की गई और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. 

Trending news