Kota में मुनीम की मौत को लेकर जमकर हंगामा, सड़क पर शव रखकर किया प्रर्दशन
Advertisement

Kota में मुनीम की मौत को लेकर जमकर हंगामा, सड़क पर शव रखकर किया प्रर्दशन

आज मंडी परिसर में चेक लेने गए मुनीम को रौंद दिया. हादसे में मुनीम के कमर से नीचे का हिस्सा कट कर पूरी तरह से अलग हो गया. वहीं, गुस्साएं स्थानीय लोगों और मुनीमों ने हंगामा कर दिया. ट्रक में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और आग लगाने का प्रयास किया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota: राजस्थान के कोटा (Kota News) की भामाशाहमंडी में आज दर्दनाक हादसे में एक मुनीम की मौत के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा किया. ट्रक में तोड़-फोड़ कर अपना आक्रोश जताया. वहीं, मृतक के परिजनों ने 11 लाख के मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर सभी साथी मजदूर ने प्रर्दशन किया. इस पर आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा शव नहीं उठाया जाएगा.

आज मंडी परिसर में चेक लेने गए मुनीम को रौंद दिया. हादसे में मुनीम के कमर से नीचे का हिस्सा कट कर पूरी तरह से अलग हो गया. वहीं, गुस्साएं स्थानीय लोगों और मुनीमों ने हंगामा कर दिया. ट्रक में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और आग लगाने का प्रयास किया. 

 यह भी पढ़ें -  सर्दी आते ही शुरू हुई कंबल निधी, ओम बिरला की प्रेरणा से प्रारंभ प्रकल्प को हुए 15 वर्ष

वहीं, हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुनीम संघ ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, चेतराम मंडी में मुनीम थे. वह अपनी दुकान से मंडी कमेटी में चेक लेने जा रहे थे. परिसर में धर्मकांटे के पास एक ट्रक लोड हुआ था. मॉल से भरे इस ट्रक ने सामने से चेतराम के टक्कर मार दी. 

वहीं, ट्रक के टायर चेतराम के शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई. मुनीम संघ से जुड़े लोग इकठ्ठा हो गए और शव उठाने से इनकार कर दिया. मुनीम संघ आर्थिक सहायता देने की मांग पर अड़े गए. साथ ही तीन अन्य मांगों को लेकर शव के पास बैठ गए. साथ ही मौके पर समझाइश का दौर जारी है.

Trending news