Baran के छबड़ा में दो कारों की आमने सामने भिड़ंत, कई लोग गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047681

Baran के छबड़ा में दो कारों की आमने सामने भिड़ंत, कई लोग गंभीर घायल

बारां के छबड़ा-सालपुरा मार्ग पर सामने बारां से आ रही बारां चिकित्सा विभाग की सूमो गाड़ी से बलेनो गाड़ी से जोरदार भिड़न्त हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran: जिले के छबड़ा में चिकित्सालय विभाग की सरकारी सूमो गाड़ी मंगलवार शाम 5 बजे छबड़ा चिकित्सालय (Chhabra Hospital) के निरीक्षण के बाद बारां लौट रही टाटा सूमो कार की रीछड़ा गांव के पास बारां से छबड़ा जा रही बलेनो कार की आमने-सामने से भिंडत (Road Accident) हो गई जिसमे सूमो कार में सवार दो डाक्टर और चालक ओर बलेनो सवार एक जना गंभीर घायल हो गया टाटा सूमो कार खेत मे जाकर पलट गई ओर बलेनो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. 

यह भी पढ़ें- Baran: एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, पाए गए 3 पॉजिटिव केस

बारां (Baran News) के छबड़ा-सालपुरा मार्ग पर सामने बारां से आ रही बारां चिकित्सा विभाग (Baran Medical Department) की सूमो गाड़ी से बलेनो गाड़ी से जोरदार भिड़न्त हो गई. टक्कर से सरकारी सूमो गाड़ी पल्टी खा गई, जिसमें सवार बारां राजकीय चिकित्सालय के आरसीएचओ डा. जगदीश प्रसाद कुशवाह, डा. नरेश नागर और ड्राइवर रतन सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- कृषि वैज्ञानिकों ने खोजा ऐसा पौधा, जिसके पत्तों में भी आम का स्वाद

राहगीरों की मदद से एम्बुलेन्स की सहायता से घायलों को छबड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां अंदरूनी चोट होने व स्थिति गंभीर होने के चलते छबड़ा से बारां रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर डा. हरिओम गोयल चिकित्सा प्रभारी छबड़ा हॉस्पिटल पहुचें और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. वहीं दूसरी गाड़ी में सवार बरौनी गाव निवासी एक युवक गंभीर स्थिति होने के चलते बारां रैफर कर दिया. आमने सामने हुई भिड़न्त में दोनों कार क्षतिग्रस्त हुई. छबड़ा पुलिस ने मौके पर पहुचंकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Report- Ram Mehta 

Trending news