VHP के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा धारा 144 से न रामनवमी के जुलूस रुके और न हनुमान जयंती पर कुछ रुकेगा
Advertisement

VHP के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा धारा 144 से न रामनवमी के जुलूस रुके और न हनुमान जयंती पर कुछ रुकेगा

कोटा सिटीः विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कोटा में बड़ा बयान सरकार की धारा 144 से ना रामनवमी के जुलूस रुके और ना हनुमान जयंती पर कुछ रूकेगा.

 

विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कोटा में बड़ा बयान.

कोटा सिटीः विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार कोटा के दौरे पर थे, इस दौरान आलोक कुमार ने राजस्थान में मौजूदा हालातों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. आलोक कुमार ने कहा कि सरकार इसलिए होती है की व्यवस्था बनी रहे. लोग अपने धर्म-कर्म अपने सामाजिक काम पर्व मना सकें. कोई सरकार इन पर रोक लगाए ये सरकार की विफलता है. आलोक कुमार ने कहा की जो दोषी है उन्हे छोड़ा जा रहा है, जो निर्दोष हैं, उन पर कारवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- जोधपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, उप निवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक को अवैध राशि के साथ पकड़ा

राजनीतिक प्रतिशोध हो रहा मुस्लिम समाज का तुष्टिकरण के लिए रामनवमी के जुलूस पर धारा 144 लगाना सरकार की विफलता को दर्शाता है. इसके साथ आलोक कुमार ने बड़ा बयान दिया कि सरकार की धारा 144 से ना ही रामनवमी के जुलूस रुके और हनुमान जयंती पर ना ही कुछ रुकेगा अब ज्यादा उत्साह के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया जायेगा और जुलूस भी निकाल जायेंगे.

Report-Himanshu Mittal

Trending news