इस साल जयपुर में 23,853 विद्यार्थी मतदान में हिस्सा लेंगे. जिसमें महारानी कॉलेज में 6,368 छात्राएं, महाराजा कॉलेज के 2,723 छात्र, कॉमर्स कॉलेज के 4,340 छात्र, लॉ कॉलेज से 554 छात्र और लॉ कॉलेज ईवनिंग से 636 छात्र मतदान करेंगे.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुए. चुनावों के चलते सोमवार को ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. जिसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में सुबह 8 बजे से दोपहर को 1 बजे तक चुनाव हुए. आपको बता दें, इस साल जयपुर में 23,853 विद्यार्थियों को मतदान में हिस्सा लेना था. जिसमें महारानी कॉलेज में 6,368 छात्राएं, महाराजा कॉलेज के 2,723 छात्र, कॉमर्स कॉलेज के 4,340 छात्र, लॉ कॉलेज से 554 छात्र और लॉ कॉलेज ईवनिंग से 636 छात्र मतदान करना था.
यहां आपको बता दें कि सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय में हुए हंगामें के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. देर शाम तक विश्वविद्यालय कैम्पस में चली उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.