राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान खत्म, कल आएंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan567230

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान खत्म, कल आएंगे नतीजे

इस साल जयपुर में 23,853 विद्यार्थी मतदान में हिस्सा लेंगे. जिसमें महारानी कॉलेज में 6,368 छात्राएं, महाराजा कॉलेज के 2,723 छात्र, कॉमर्स कॉलेज के 4,340 छात्र, लॉ कॉलेज से 554 छात्र और लॉ कॉलेज ईवनिंग से 636 छात्र मतदान करेंगे. 

दोपहर 12 बजे तक हुआ 50.86 फीसदी मतदान.
LIVE Blog

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुए. चुनावों के चलते सोमवार को ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. जिसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में सुबह 8 बजे से दोपहर को 1 बजे तक चुनाव हुए. आपको बता दें, इस साल जयपुर में 23,853 विद्यार्थियों को मतदान में हिस्सा लेना था. जिसमें महारानी कॉलेज में 6,368 छात्राएं, महाराजा कॉलेज के 2,723 छात्र, कॉमर्स कॉलेज के 4,340 छात्र, लॉ कॉलेज से 554 छात्र और लॉ कॉलेज ईवनिंग से 636 छात्र मतदान करना था. 

यहां आपको बता दें कि सोमवार को कोटा विश्वविद्यालय में हुए हंगामें के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. देर शाम तक विश्वविद्यालय कैम्पस में चली उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

27 August 2019
14:27 PM

राजस्थान विश्वविद्यालय में दोपहर को 1 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जिसके बाद अब बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

13:04 PM

झालावाड़ के पीजी कॉलेज में भी एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों पक्षों को अलग किया और पुलिस बल का भी प्रयोग किया. जिसमें कुछ छात्र चोटिल हो गए हैं. 

12:28 PM

भिलवाड़ा के रायपुर महाविद्यालय में मतदान के दौरान उपजा विवाद. कार्यकर्ताओं के बीच में गाड़ी चलाने के चलते हुआ विवाद. जिसके चलते आपस में भिड़े एबीवीपी और एनएसयूआई के पदाधिकारी. कॉलेज में 15 मिनट तक चलता रहा विवाद. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामले को निपटाया. मामले पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने दी सफाई. 

12:27 PM

झुंझुनू के सरकारी कॉलेज में भी शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान. एसएफआई, एनएसयूआई, एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला.

12:27 PM

जयपुर के आरयू में शांतिपूर्वक हो चल रहा मतदान. वहीं जयपुर के महारानी कॉलेज में 12 बजे तक हुई 30.36 प्रतिशत वोटिंग.

09:56 AM

बीकानेर के डूंगर कॉलेज में 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. कॉलेज में 10 हजार से अधिक छात्र हैं और संभाग के सबसे बड़े कॉलेज होने के कारण इस पर सबकी पैनी नजर बनी हुई है. 

 

09:55 AM

अजमेर के ब्यावर में बारिश के कारण धीमी गति से मतदान चल रहा है. ब्यावर के एसडी कॉलेज में बारिश के कारण डेढ घंटे के मतदान में केवल 7 प्रतिशत छात्रों ने ही वोट दिया है. 

08:09 AM

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू हुआ मतदान. जोधपुर के जेएनवीयू कैंपस में शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ चुनाव. मतदान के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंपस और कैंपर के बाहर भी पुलिस जाब्ता तैनात है.  

Trending news