Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा का आज रहेगा मेड़ता दौरा तो डिप्टी सीएम बैरवा रहेंगे उदयपुर, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2376956

Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा का आज रहेगा मेड़ता दौरा तो डिप्टी सीएम बैरवा रहेंगे उदयपुर, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें

Rajasthan live News: राजस्थान में सक्रिय मानसून का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने  अजमेर, नागौर, सीकर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, बारों, श्रीगंगानगर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज  श्रीमाधोपुर आएंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 10 August 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज (10 अगस्त, शनिवार) को मेड़ता दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे मीरा मंदिर में झंडारोहण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में वह भाग ले सकते हैं.उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज उदयपुर जाएंगे.  सलूंबर में विधायक अमृतलाल मीणा की शोकसभा में वह शामिल होंगे.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

10 August 2024
20:39 PM

Rajasthan News: स्पीकर वासुदेव देवनानी का दिल्ली दौरा।
केन्द्रीय नेताओं से की देवनानी ने मुलाकात।
भूपेन्द्र यादव, अश्विनि वैष्णव, मनोहरलाल खट्टर से मिले देवनानी।
राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी से मुलाकात।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिले देवनानी।

20:13 PM

Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे ओसियां,
ओसियां पहुंचने पर जोधपुर फलोदी हाईवे रोड़ पर सरपंच प्रतिनिधि ओम सिंह भाटी सहित कई समाज के सैकड़ो लोगो ने किया स्वागत,
मंत्री बनने के बाद पहली बार ओसियां आगमन पर किया स्वागत,
शेखावत ने चाडी चौराहा पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के दर्शन कर प्रदेश में कई खुशहाली की कामना,
दर्शन के बाद राजपूत छात्रावास सभा भवन में भी आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत,
विधायक भैराराम सियोल, पुर्व मंत्री व प्रधान प्रतिनिधि शम्भूसिंह खेतासर भी रहे मौजूद।

19:13 PM

Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा का राजसमंद दौरा. जिला कलेक्ट्रेट पर तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी. तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए डिप्टी सीएम बैरवा. कहा- लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना तिरंगा यात्रा का उद्देश्य.

 

18:28 PM

Rajasthan News: कल्याण धणी के पदयात्रियों के लिए 'तैयारियां घणी'!
कल्याण धणी के पदयात्रियों के लिए 'तैयारियां घणी'! उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश. जयपुर से डिग्गी तक के मार्ग को किया जा रहा दुरुस्त. पूरे मार्ग पर किया जा रहा पैच वर्क. बारिश के बीच किया जा रहा सड़कों का काम. लाखों की संख्या में पदयात्री जाते हैं कल्याण धणी की पदयात्रा में. ऐसे में किसी भी पदयात्री को ना हो परेशानी. कल जयपुर से डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा होगी रवाना. पूरे मार्ग पर युद्ध स्तर पर चल रहा है काम. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी खुद कर रहीं हैं मॉनिटरिंग.

16:40 PM

Rajasthan News: सलूंबर के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर शोक जताने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनके पैतृक गांव लालपुरिया पहुंची, जहां दीया कुमारी ने विधायक मीणा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. दीया कुमारी ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मीणा सदैव अपने क्षेत्र के विकास को लेकर प्रयास रहते थे. कुछ दिन पहले ही वह उनसे मिलेने आए थे और क्षेत्र के विकास की योजनाओं की बारे में बात की. दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी को सदैव अमृतलाल मीणा की कमी खलेगी.

13:55 PM

प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर.
अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट.
गुलाबी नगरी जयपुर में रुक–रुक हो रही हल्की बारिश.
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, नागौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट.
इन सभी जिलों में मध्यम से अधिक और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना. 
अलवर, भरतपुर, धौलपुर चूरू, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, बीकानेर जिले के लिए येलो अलर्ट.
इन सभी जिलों में मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना.

12:15 PM

सीएम भजनलाल शर्मा के हैलीकॉप्टर की जयपुर में लैंडिंग.
सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे सीएम.
दरअसल मेड़ता में खराब मौसम के चलते नहीं हो सकी लैंडिंग.
सुबह 11 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर से हुए थे रवाना.
मेड़ता में 2 कार्यक्रमों में होने वाले थे शामिल.
लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हैलीकॉप्टर लौटा वापस.
दोपहर 12:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा हैलीकॉप्टर.

12:12 PM

जयपुर.
शेरनी दुर्गा ने दिया 2 शावकों को जन्म.
एक का हुआ निधन, दूसरे को कर दिया मां से अलग.
आज लॉयन डे पर सामने आई यह दुखद खबर.
वन विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आज सुबह मिली जानकारी.
रात में शेरनी दुर्गा ने 2 शावकों को दिया जन्म.
इनमें से एक शावक का पैदा होने के कुछ देर बाद ही निधन.
वहीं दूसरे शावक को अब किया गया मां से अलग.
नियो नेटल केयर यूनिट में रखा गया दूसरे नन्हे शावक को.
लेकिन क्यों बरती गई शेरनी की देखरेख में कोताही.
जब पहले से था मालूम, कि शावकों को जन्म दे सकती शेरनी.
तो क्यों नहीं की गई दिन-रात मॉनिटरिंग.
13 जुलाई को जी मीडिया ने दी थी जानकारी.
शेरनी दुर्गा के जल्द शावकों को जन्म देने की जानकारी.

fallback

10:01 AM

सीएम का ने ट्वीट किया,'' आज प्रातःकाल की बेला में मुख्यमंत्री आवास पर भगवान कार्तिकेय के वाहन, पक्षियों के राजा राष्ट्रीय पक्षी मोर को आहार प्रदान किया. ईश्वर द्वारा सृजित, भगवान श्रीकृष्ण की परछाई के रूप में विख्यात राष्ट्रीय पक्षी मोर सौंदर्य, प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक हैं। इनकी सेवा स्वयं में आराधना है, जो दैवीय कृपा से कम नहीं है.''

 

Trending news