Rajasthan live News: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक में कांस्य पदक, सीएम भजनलाल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2373461

Rajasthan live News: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक में कांस्य पदक, सीएम भजनलाल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें

Rajasthan live News: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम की इस जीत के बाद सीएम भजनलाल ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. साथ ही राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 8 August 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम की इस जीत के बाद सीएम भजनलाल ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. वहीं, राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. सीएम भजनलाल शर्मा आज महिलाओं को सौगात देंगे. प्रसूताओं के लिए लाभार्थी योजना की स्कीम लॉन्च की जाएगी. सीएम आवास पर कार्यक्रम होगा. आज  से राजस्थान में ये  स्कीम शुरू होगी. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. वह 25 अगस्त को जोधपुर आ सकते हैं. इस दौरान रेलवे के 6996 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात दे सकते हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

08 August 2024
20:19 PM

Rajasthan News: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक में कांस्य पदक, सीएम भजनलाल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं. 

20:12 PM

Rajasthan News: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक में कांस्य पदक. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाए...

 

20:06 PM

Rajasthan News: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने ली कृषि, सहकारिता की बैठक. पशुपालन के बारे में भी ली जानकारी. राज्यपाल बोले कृषि, पशुपालन, सहकारिता की गतिविधियां बढ़ाएं. नवाचार के लिए भी राज्यपाल ने किया प्रेरित. नई फसलों और फलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाए बागड़े. डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और प्रभावी मार्केटिंग चैन पर की बात. 

19:11 PM

Rajasthan News: सलूंबर विधानसभा से भाजपा विधायक व आदिवासी नेता श्री अमृतलाल मीणा के निधन पर सीएम भजनलाल ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुख:

18:09 PM

राजस्थान के सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का निधन. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख: किया वयक्त, कहा- राजस्थान के सलूंबर से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा जी के निधन से बहुत दुख हुआ है. वे पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने में भी बहुमूल्य योगदान दिया. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!

18:09 PM

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना पर आज एक महिला ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. महिला द्वारा आत्मदाह के प्रयास के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और महिला को तत्काल संगरिया चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर महिला को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. संगरिया पुलिस के अनुसार महिला एक व्यक्ति के साथ लिव इन में रहती है और महिला का आरोप है कि उस व्यक्ति ने अब उससे शादी से इंकार कर दिया. संगरिया पुलिस के अनुसार इस संबंध में संगरिया थाना में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और महिला ने आज संगरिया थाना आकर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली जिसका उपचार चल रहा है. 

18:01 PM

जयपुर जिले के कालाडेरा के रीको इलाके में स्थित लोहा ढलाई की फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हादसे में घायलों की संख्या में इजाफा हुआ है. दरअसल ,घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. तकरीबन 28 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमे 10 गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया है. जयपुर में तीन घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर,SDM दिलीप सिंह राठौड़ भी घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों को एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा 10 घायलों का जयपुर के SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है. 
  

16:48 PM

Rajasthan live News: घरों में पानी घुसने से टंकी पर चढ़े नाराज युवक

 

15:40 PM

Rajasthan live News: कोटा इटावा ट्रैन में आरपीएफ जवान पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

कोटा इटावा ट्रैन में आरपीएफ जवान पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. हमले में हेड कांस्टेबल रूपसिंह, ट्रेक मेन मनीष मीना घायल हुआ. घायलों का कोटा रेलवे चिकित्सालय में उपचार जारी है. बदमाशों ने ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान और रेलवे कर्मी पर पथराव कर घायल किया. लूट के इरादे से ट्रैन पर अज्ञात बदमाश चढ़ रहे थे. 3 से 4 अज्ञात बदमाश पथराव कर भाग निकले. मोतीपुरा रेलवे स्टेशन की ये घटना है.

14:27 PM

Rajasthan live News: माइनिंग विभाग के कार्यालयों और खनन क्षेत्रों में पौधारोपण

 

 

13:39 PM

Rajasthan live News: SMS अस्पताल के धनवंतरी ब्लॉक में बिजली गुल

 

 

10:42 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित .
विधायक व आदिवासी नेता अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन के कारण स्थगित.

मुख्यमंत्री सलूम्बर जाने का कार्यक्रम.
अमृतलाल मीणा को  श्रंदाजलि देंगे सीएम भजनलाल.
मुख्यमंत्री ने आदिवासी नेता अमृतलाल मीणा के निधन पर संवेदना जताई.
सीएम ने कहा -
आदिवासी नेता अमृतलाल मीणा  का निधन,
 भाजपा परिवार सहित समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति.
अमृतलाल मीणा आदिवासियों और आमजन के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे.
उन्होंने सदैव क्षेत्र के बंधुओं को मुख्य धारा में लाने का काम किया - सीएम.
उन्होने शिक्षा रोज़गार एवं आदिवासी उत्थान के लिए सदैव काम किया - सीएम.

09:49 AM

सीएम भजनलाल शर्मा जाएंगे उदयपुर

दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को देंगे श्रद्धांजलि

बता दें कि सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया.एमबी चिकित्सालय में उपचार उनकी मौत हो गई. सीने में दर्द की शिकायत पर देर रात को हॉस्पिटल में उनको भर्ती करवाया गया था.

09:48 AM

जयपुर
पैरामेडिकल पदों पर एक हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन
17 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
16 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन
 

09:47 AM

सीईटी में माइनस मार्किंग सिस्टम शुरू करने का विरोध
बेरोजगार माइनस मार्किंग का कर रहे हैं विरोध
वहीं चयन बोर्ड ने रखा अपना तर्क
बोर्ड ने कहा-माइनस मार्किंग नहीं हुई तो सीईटी का मक्सद होगा खत्म
सोच-समझकर छात्र हित में सीईटी में रखा गया है माइनस मार्किंग सिस्टम
 

06:26 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को आएंगे जोधपुर!
रेलवे के 6996 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देना संभव.
भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड़-डेगाना-रतनगढ़ का इलेक्ट्रिफिकेशन.
604 रूट किमी ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का करेंगे उद्घाटन.
इस प्रोजेक्ट की लागत रही है 602 करोड़.
जयपुर-सवाईमाधोपुर (131.27 किमी),
लूणी-समदड़ी-भीलड़ी (271.97 किमी),
चूरू-सादुलपुर (57.82 किमी),
अजमेर चंदेरिया (178.20 किमी) के बीच दोहरीकरण का करेंगे शिलान्यास.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के भी साथ आने की है संभावना.

Trending news