Rajasthan live News: सांसद राजकुमार रोत का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश की स्थिति से सरकार को लेनी चाहिए सीख...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2375326

Rajasthan live News: सांसद राजकुमार रोत का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश की स्थिति से सरकार को लेनी चाहिए सीख...

Rajasthan live News: जयपुर एयरपोर्ट पर एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक सप्ताह के दौरान BCAS द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं की जा रही हैं.  उम्मेद भवन पैलेस में करेंगेआज  AVSEC वॉकथोन होगी. दूसरी ओर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय यात्रा पर  आज  जोधपुर आ सकते हैं. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उपराष्ट्रपति धनकड़  शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. हाईकोर्ट में शाम 6.30 से 8 बजे तक कार्यक्रम में भाग लेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 09 August 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर में रहेंगे. उनका आदिवासी दिवस में जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. आज यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस है. 64वां स्थापना दिवस आज यूथ कांग्रेस मनाएगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

09 August 2024
20:15 PM

Rajasthan News: स्पीकर वासुदेव देवनानी ने की पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात।
पीएम का उनके तीसरे कार्यकाल के लिए किया अभिनंदन।
राजस्थान विधानसभा में किये नवाचारों की जानकारी भी दी।
प्रधानमंत्री ने सराहा राजस्थान के नवाचारों को।
देवनानी ने पीएम मोदी को भेंट की भगवान झूलेलाल की तस्वीर।
विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाने की शुरूआत के लिए जताया आभार।
देवनानी ने पीएम को बताया - उनके परिवार ने भी झेला विभाजन का दंश।
सिंधी समाज के इतिहास पर हुई चर्चा।
पीएम को भेंट की चैत्र नववर्ष से शुरू की डायरी।
गुजरात विधानसभा की तर्ज पर पेपरलेस होगी राजस्थान विधानसभा।
देवनानी ने पीएम मोदी को दी पेपरलेस करने की जानकारी।
इस दौरान देश-प्रदेश के सामयिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा।

 

19:57 PM

Rajasthan News: किरोड़ी मीणा ने आज खुद किया बड़ा खुलासा. मंत्री पद छोड़ने के लेकर बोले किरोड़ी मीणा. बोले- 'जहां मैं 45 साल से सेवा कर रहा था, उन लोगों ने मेरी बात को नहीं रखी. फिर मैंने मंत्री पद को मार दी ठोकर. दौसा में आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह में दिया बयान. सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू. 45 साल की सेवा का 6 महीनों में ये मिला सिला ?

18:21 PM

Rajasthan News: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा दिल्ली में. पार्टी नेताओं से की मुलाकात. सांसद हरीश मीणा और राहुल कस्वां भी मिले डोटासरा से. विधानसभा और लोकसभा सत्र को लेकर हुई बात. संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर भी हुई चर्चा. 

 

17:38 PM

Rajasthan News: बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने आज बांग्लादेश मामले में बड़ा बयान दिया. रोत ने कहा कि बांग्लादेश के हालात हमारे लिए भी चिंताजनक हालत है. हमारा पड़ोसी देश है. इससे हमारे व्यापारिक संबंध है. हमारी आर्थिक व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है वो हमारे सबके लिए दुखद है. भारत के अंदर भी जो वर्तमान सरकार है, उस पर मेने सदन में कहा है. लोकतंत्र है. जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करो,यह देश हम सबका है. अगर हम जातियों में बाटने का काम करेंगे, धर्म की लड़ाई लड़वाने का काम करेंगे तो आने वाले समय में बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते है. बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए हमारी सरकार को सीखना चाहिए. 

 

16:56 PM

Rajasthan News: राजस्थान के खाद्य सुरक्षा विभाग ने बनाया विश्व रिकॉर्ड. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाई जा रहे अभियान के तहत बनाया विश्व रिकॉर्ड. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत बनाया विश्व रिकॉर्ड. फूड लाइसेंस जांच अभियान में बनाया विश्व रिकॉर्ड. जिलों के 98 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दो दिन में 2284 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर बनाया विश्व रिकॉर्ड. विश्व रिकार्ड बनाने वाली संस्था ने भी जताई सहमति. जांच अभियान में 57 प्रतिष्ठानों पर नहीं पाए गए फूड लाइसेंस. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है अभियान. 

15:42 PM

Rajasthan live News: 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश का निकला जुलूस

Rajasthan live News: 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश का जुलूस निकला. मौका तस्दीक कराते वक्त कान पकड़े, हाथ जोड़े, दोनों हाथ उपर खड़े करके बोला- आगे से बदमाशी नहीं करूंगा. फायरिंग और फिरौती मांगने के मामले में मौका तस्दीक, गुढ़ागौड़जी के बस स्टैंड पर फायरिंग कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी. मुख्य आरोपी अपने पैरों पर भी ठीक से नहीं चल पा रहा था. मौके पर डीजीपी, आईजी, एसपी और सीआई के जिंदाबाद के नारे लगे. व्यापारी ने भी बदमाश को बोला कि कमाकर खाओ क्यों कौम को बदनाम करते हो.

15:39 PM

Rajasthan live News: नेक्स्ट वीकएंड ट्रेन फुल, 15 अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए ट्रेनों में भीड़, 16 अगस्त का अवकाश लेने पर 5 दिन का लॉन्ग वीकएंड है. इस कारण कई शहरों के हवाई किराए में भी हुई बढ़ोतरी हुई है. धार्मिक महत्व के शहरों के जाने वालों की संख्या अधिक है. अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णों देवी के लिए संख्या अधिक है. लीन सीजन में भी हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई. 20 से लेकर 80 फीसदी तक हवाई किराया बढ़ा. वहीं ट्रेनों में 100 तक स्लीपर में वेटिंग पहुंची. 

12:44 PM

जयपुर
टोंक में ACB कार्रवाई से जुड़ा बड़ा अपडेट 
सर्च की कार्रवाई के दौरान जिला उद्योग केंद्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक 
ACB टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत का लेनदेन करते हुए 
जिला उद्योग केंद्र टोंक के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा को किया गिरफ्तार
वहीं मामले में संलिप्त एक CA जयंत जैन की भी हुई गिरफ्तारी
DG एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई

08:20 AM

प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर जारी. 
गुलाबी नगरी में रात से जारी है हल्की फुहारों का दौर.
मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट मोड पर.
केंद्र में जारी किया अलर्ट.
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट.
इन सभी जिलों में मेघगर्जन के साथ से तेज बारिश दौर जारी रहने और भारी बारिश की संभावना.
नागौर, अजमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, टोंक, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा बूंदी जिलों में कही कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.
कई दिनों में दिनभर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना.

07:53 AM

अजमेर 

बाजे वाले गली मे एकाएक गिरी तीन मंजिला ईमारत,
सुबह सवेरे अचानक हुई घटना,
हालांकि ईमारत मे नहीं रहता था कोई,
व्यावसायिक गतिविधि होती थी संचालित,
मौके से अब मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू,

06:32 AM

पेरिस ओलंपिक-2024
भारत को मिली दूसरी बड़ी खुशखबरी
हॉकी के बाद जैवलिन थ्रो में मिला मेडल
नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
ओलंपिक-2024 में भारत को पहला सिल्वर मेडल
जैवलिन थ्रो में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा
89.45M का थ्रो करके दूसरा पायदान किया हासिल
पाकिस्तान ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड मेडल

Trending news