Lok Sabha Chunav 2024: 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी संभालने वाले पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं.मतदान से जुड़ी सभी बारीकियां से अवगत कराने के साथ ही लाइव डेमो द्वारा ईवीएम का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में ट्रेनिंग सेंटर पर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता पहुंचे.उन्होने ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़े सवाल भी पूछे.उन्होने कहा की प्रशिक्षण को गंभीरता से लें.सभी प्रक्रिया अच्छी प्रकार से समझ लें.


सभी आशंकाओं का समाधान यहां करके जाएं.सीईओ प्रवीण गुप्ता ने निरीक्षण करके निर्देश दिए की कोई संदेह हो तो संबंधित अधिकारी से संवाद कर दूर कर लें.स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान के लिए मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संपूर्ण निर्देशों की जानकारी और उनके क्रियान्वयन आयोग के प्रपत्रों को भरने, समय समय पर रिपोर्टिंग, ईवीएम का संचालन के लिए दक्ष होना जरूरी है.


पोलिंग पार्टियों को ईवीएम का संचालन करके दिखाया जा रहा है.ताकि मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना मतदान दलों को नहीं करना पड़े.मतदान दल की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से भली भांति अवगत होना आवश्यक है.


मतदान के पूर्व की तैयारियों से लेकर मतदान दिवस और मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात और मतलेखा तैयार करने की जानकारी से अवगत होना आवश्यक है.प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की अगर वोटिंग के दौरान ईवीएम बीच में काम करना बंद कर दे,तो इसकी सूचना कहां देनी है?विपरित परिस्थितियों को कैसे संभालना है?



इन सभी चीजों की ट्रेनिंग सोमवार को मतदान दलों को दी गई.इसके साथ ही फर्जी, टेंडर वोटिंग और हंगामा होने पर परिस्थितियों से कैसे निपटना है. इसके बारे में भी टिप्स दिए गए.साथ में यह भी बताया गया की पोलिंग का समय खत्म होने के बाद किसी को एंट्री नहीं देनी हैं.


यदि कोई मतदान परिसर में है तो उसे टोकन देकर वोटिंग करवानी है.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की अब मतदान दलों की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग की निर्देशिका की बुकलेट दी जाती है.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:BJP ने तीसरी बार पाली से पीपी चौधरी पर जताया है विश्वास,क्या इस बार भी रचेंगे इतिहास?