Barmer: कांग्रेस की फीडबैक बैठक का हुआ आयोजन,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2084885

Barmer: कांग्रेस की फीडबैक बैठक का हुआ आयोजन,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में हुई चर्चा

Barmer news: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त कर फील्ड में उतार दिया है.बहुत ही जल्द कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो जाएगी.

Feedback meeting

Barmer news: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त कर फील्ड में उतार दिया है. जो कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनकी नब्ज टटोलकर संगठन का फीडबैक ले रहे हैं इसी के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अभिषेक चौधरी आज बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक ली और संगठन के बारे में फीडबैक लिया.

 कांग्रेसजनों की बैठक 
लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बाड़मेर पहुंचे अभिषेक चौधरी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा व पुष्प माला के साथ स्वागत किया. आयोजित फीडबैक. बैठक में कांग्रेसजनों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार का जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही भीतर घात करो लगाते हुए अपनी अपनी भड़ास निकाली और जल्द से जल्द बाड़मेर जिले की संगठन के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का संगठन को सक्रिय करने की मांग की.

हेमाराम चौधरी को लोकसभा उम्मीदवार...
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता शेर मोहम्मद ने मुस्लिम समुदाय से पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को बाड़मेर जैसलमेर से लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग की तो वहीं पूर्व जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी को लोकसभा उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा. अभिषेक चौधरी ने कांग्रेस की फीडबैक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है. 

कांग्रेस की फीडबैक बैठक 
विधानसभा चुनाव की पुरानी बातों को भूलकर कांग्रेस कार्यकर्ता सब एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं तो बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है और बहुत ही जल्द कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:अलवर में अवैध खनन को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,5 लोगों को किया गिरफ्तार

Trending news