Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर शहर और ग्रामीण सीट पर इतने प्रत्याशी लड़ेंगे इलेक्शन, आयोग ने जारी किए सिंबल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2181565

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर शहर और ग्रामीण सीट पर इतने प्रत्याशी लड़ेंगे इलेक्शन, आयोग ने जारी किए सिंबल

Lok Sabha Elections 2024 : नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद अब दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रत्याशियों की स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है. 

 

 

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Rajasthan News : नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद अब दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रत्याशियों की स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है. लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर लोकसभा सीट और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सभी प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट कर दिए है.

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं, तो वहीं, जयपुर ग्रामीण से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर शहर के सभी प्रत्याशियों को नाम वापसी के अंतिम समय 3:00 बजे बाद सिंबल अलॉट किया तो जयपुर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी सुरेश नवल ने सभी 15 प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट कर दिए.

चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को लेकर बन रही असमंजस की स्थिति अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. नामांकन वापसी और सिंबल अलॉटमेंट के बाद अब चुनावी प्रत्याशी की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है. जयपुर शहर से 1 प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद 13 व जयपुर ग्रामीण से 2 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 15 प्रत्याशी मैदान में रहे है.  निर्वाचन कार्यालय से अपना सिंबल लेने के बाद अब सभी प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सिंबल अलॉटमेंट के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए आचार संहिता की पालना के निर्देश दे दिए गए हैं. सभी प्रत्याशियों को किसी भी माध्यम से प्रचार करने के लिए आचार संहिता के नियम अनुसार परमिशन लेकर प्रचार  करना होगा.

प्रत्याशियों के साथ दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में अब मतदाताओं की स्थिति भी पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है. लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर से 22 लाख 87 हजार मतदाता 13 प्रत्याशियों में से किसी एक का भाग्य बुलंद करेंगे. तो वही जयपुर ग्रामीण से 21 लाख 84 हजार मतदाता 15 लोगों में से किसी एक को अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जो अधिकारी सेकंड चरण में 8 अप्रैल से ट्रेनिंग पर जाएंगे उनके हम पोस्ट मतदान करवा देंगे. साथ ही सीनियर सिटीजंस के भी पोस्ट मतदान करवा लेंगे उसके लिए पोस्टल कल 3:00 बजे तक सर्कुलेट कर देंगे 5 अप्रैल से पोस्टल वोटिंग शुरू करवा देंगे. उसके बाद ईवीएम से वोटिंग के लिए 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टी रवाना कर देंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि हर गतिविधि को मेंटेन करें और गतिविधि की परमिशन लेकर काम करें. उसके साथ ही हर गतिविधि का खर्चा भी मेंटेन करेंगे और उसके लिए निर्वाचन विभाग की टीम भी लगातार उनकी मॉनिटरिंग करती रहेगी.  विधानसभा क्षेत्र में जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में 4960 बूथ है. हर विधानसभा क्षेत्र में 8 आदर्श मतदान केंद्र व   जयपुर शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्रों में 20 महिला मतदान केंद्र होंगे जिनको महिला संचालित करेगी और 10 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे महिला मतदान केंद्र. एवं 8 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित किए जाएंगे.

19 विधानसभा क्षेत्र के दोनों लोकसभा क्षेत्र में होने वाले  संवेदनशील बूथ पर भी निर्वाचन विभाग की विशेष नजर रहेगी.  मतदान करवाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से सभी मतदान केंद्र पर नजर रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर यह चर्चा की गई व सीआरपीएफ पुलिस फोर्स की जवान तैनात करेंगे और सीसीटीवी कैमरे से दोनों जगह नजर बना कर रखेंगे जयपुर से दिनेश तिवाड़ी की रिपोर्ट

Reporter- Dinesh Tiwari

Trending news