राम मेहता, बारां: जिले के अंता में मां की मौत के गम में एक 24 वर्षीय युवक द्वारा दायीं मुख्य नहर में छलांग लगाई गई परन्तु गनीमत यह रही कि उसी दौरान एक युवक द्वारा नहर में कूद कर उसे डूबने से बचा लिया गया.
दायीं मुख्य नहर में आज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय विजय नामक युवक द्वारा छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की गई परन्तु ऐन वक्त पर एक युवक द्वारा हिम्मत का परिचय देते हुए नहर में कूद कर उसे बचा लिया गया.
यह भी पढ़ें- शादी से मना करने पर विधवा की जीभ और नाक काटी, हालत देखने वालों की कांपी रूह
दरअसल, विजय नामक युवक की मां का आज ही दाह संस्कार हुआ था, जिसके गम से आहत होकर युवक ने दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी, जिसे बाद में बचा लिया गया. नहर में डूबने से युवक के पेट में पानी भर गया था, जिसे उल्टा करके निकाला गया.
कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि युवक के नहर में कूदने की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को सकुशल नहर से बाहर निकाला गया.