सवाईमाधोपुर: बामनवास विधायक इन्दिरा मीना (MLA Indira Meena) इन दिनों सवाईमाधोपुर क्षेत्र (Sawai madhopur News) के दौरे पर हैं. विधायक मीना ने कोयला पंचायत क्षेत्र में दौरा कर जनता के अभाव अभियोग सूने. हाल ही मे विधायक मीना के डान्सिंग क्रेज को लेकर भी महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है.
महिलाओं के आग्रह पर विधायक मीना एक बार फिर थिरकते हुए देखी गयी. कोयला में विधायक का भव्य स्वागत किया गया.मीना ने किसानों से संवाद करते हुए कृषि विधेयकों पर विचार साझा किए.
मीडिया से मुखातिब होते हुए मीना ने पीडी खाते (PD Accounts) खोले जाने को लेकर चल रहे सरपंच संघ (Sarpanch) के प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) भ्रष्टाचार (Corruption) को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और पीडी खाते खोले जाने के बाद पंचायतीराज के कामों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी.
मीना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सरपंच संघ को आंदोलन के लिए उकसाने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में Tax चारों पर जांच एजेंसियां का शिकंजा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार